महासमुन्द

टीएलई के माध्यम से भुगतान में महासमुंद अव्वल
23-Jul-2021 6:50 PM
टीएलई के माध्यम से भुगतान में महासमुंद अव्वल

महासमुंद, 23 जुलाई। सीएससी डिजी पे के माध्यम से पेंशन और विभिन्न योजनाओं का भुगतान ग्राम स्तर पर टीएलई के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत पिछले माह महासमुंद जिले में डिजनी पे के माध्यम से 457 टीएलई द्वारा हितग्राहियों को कुल पांच करोड़ पैंतीस लाख 53 हजार 250 रुपए का भुगतान किया गया। इससे महासमुंद जिला राज्य में प्रथम स्थान पर था। उक्त जानकारी गुरुवार को कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य प्रभारी मदन मोहन राउत ने कलेक्टर डोमन सिंह को दी। उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर सीएससी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

राज्य प्रभारी सीएससी ने कलेक्टर को बताया कि जिले में अब तक फसल बीमा योजना के अंतर्गत सीएससी अब तक 4 हजार 400 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। यह आगामी 31 जुलाई तक निरंतर चलेगा। महासमुंद में सीएससी के माध्यम से आधार सेवा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिसमें नवीन आधार पंजीयन और सुधार का कार्य किया जा रहा है। सीएससी के अंतर्गत जिले में 663 ग्रामीण स्तर पर टीएलई ग्रामीण स्तर उद्यमी कार्य कर रहे हैं, जिनके द्वारा गांव में केन्द्र व राज्य स्तर के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीणों को योजनाओं में पंजीयन कराने, जानकारी प्राप्त करने अथवा विभिन्न योजनाओं में भुगतान प्राप्त करने के लिए ब्लॉक व जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इस चर्चा के दौरान ई.जिला प्रबंधक भूपेन्द्र अंबिलकर,ए सीएससी जिला समन्वयक श्यामल शर्मा भी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news