महासमुन्द

बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकर ने पदभार संभाला
23-Jul-2021 7:12 PM
बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकर ने पदभार संभाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जुलाई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके अग्नि चन्द्राकर ने कल छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के 9वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनके साथ ही निगम के नवनियुक्त संचालक सदस्य शंकर बघेल, जालम सिंह पटेल और दिलीप पांडे ने भी पदभार संभाला। राजधानी रायपुर स्थित छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड कार्यालय परिसर में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने वर्चुअली संबोधित किया।
निगम अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है। बीज निगम बदनाम रहा है। किसानों का भरोसा हम पर रहे, यह पहली प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप फसल परिवर्तन की दिशा में भी काम करेंगे। श्री चन्द्राकर ने मंच से ही निगम अधिकारियों को भी ताकीद की कि पहले की तरह अब नहीं चलेगा। अब गलत की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। किसानों के हित में मेहनत और अच्छा काम करना होगा। इस अवसर पर संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर ने कहा अब और अच्छा काम होगा। 

मंच पर कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष महेंद्र चन्द्राकर, तेलघानी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप साहू, महासमुंद जिपं अध्यक्ष अनिता पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर, प्रदेश कांग्रेस सचिव अमरजीत चावला, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष नारायण नामदेव आदि मौजूद थे। दोपहर मंचीय कार्यक्रम के बाद श्री चन्द्राकर ने शुभ मुहूर्त में शाम सवा 5 बजे पूजा-अर्चना कर निगम अध्यक्ष की कुर्सी संभाली। 

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधायक धनेंद्र साहू, देवेंद्र बहादुर सिंह, मोहित केरकटा, गुलाब कमरो, पुरुषोत्तम कंवर, शकुंतला साहू, मनोज मंडावी, प्रतिमा चन्द्राकर,सूर्यकांत तिवारी, दाऊलाल चन्द्राकर, मनोजकांत साहू, कृष्णा चन्द्राकर, प्रकाश साकरकर, दिव्येश चन्द्राकर, गौरव चन्द्राकर, अक्षय साकरकर, बादल मक्कड़, अमर चन्द्राकर, धीरज सरफराज, राजेन्द्र चन्द्राकर, हीरा बंजारे, तारा चन्द्राकर, हर्षित चन्द्राकर, डॉ केके जैन, इदरीश गांधी, परमेश्वर साहू, मदन भारती, जोगेंद्र सिंह, सुरेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news