महासमुन्द

पिथौरा-सरायपाली-बसना में वैक्सीनेशन पूरा, तुमगांव में 30 बाकी
23-Jul-2021 7:14 PM
पिथौरा-सरायपाली-बसना में वैक्सीनेशन पूरा, तुमगांव में 30 बाकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जुलाई।
गुरुवार तक बसना नगर के सभी 8 हजार 059 लोगों को टीका लगा लिया गया है। वहीं तुमगांव नगर में कुल 5425 में दो दिन में 816 को टीका लगाया जाना था लेकिन 30 लोग ही टीके के लिए बच गए हैं।

 गौरतलब है कि जिले के दो बड़े नगर पिथौरा और सरायपाली पहले ही शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। बुधवार और गुरुवार को बागबाहरा, तुमगांव व बसना नगर को शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड करने के उद्देश्य से टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। कहा जा रहा है कि तुमगांव में सिर्फ  30 लोग ही बचे हैं।

मालूम हो कि बीते मंगलवार को जिला कलेक्टर द्वारा लिए गए समय.सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दो दिनों में जिले के तीन नगरीय निकायों तुमगांव, बागबाहरा और बसना को शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य के अनुसार ही जिले में बुधवार और गुरुवार को महासमुंद को भी जोडक़र 4 निकायों में ही वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया गया। इन दो दिनों में विभाग एक ही निकाय को शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड कर पाया। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता का कहना है कि लक्ष्य हासिल करने के लिए हम पूरी प्रयास कर रहे हैं। लगातार अर्बन क्षेत्र में टीकाकरण सत्र भी बड़ी संख्या में आयोजित कर रहे हैं। अभी तक टीका नहीं लगाने वालों को भी लगातार प्रेरित भी कर रहे हैं। आगे भी जल्द से जल्द इन शहरों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए ही काम कर रहे हैं। बसना को जल्द से जल्द शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए विभाग द्वारा कल गुरुवार को कुल 16 सेंटर और 10 मोबाइल टीम का गठन किया गया था। सेंटर्स के अलावा मोबाइल टीम घरों के साथ.साथ वैंकिंग संस्थान के सामने भी राहगीरों को पूछ कर टीका लगाती रही। इस टीम में नगर के आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news