सूरजपुर

दामाद के खिलाफ बैंक से राशि आहरण की लिखित शिकायत
23-Jul-2021 7:17 PM
दामाद के खिलाफ बैंक से राशि आहरण की लिखित शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 जुलाई।
बसदेई चौकी अंतर्गत ग्राम रगदा के जनार्दन श्रीवास्तव ने अपने दामाद के खिलाफ बैंक से राशि आहरण करने की लिखित शिकायत पुलिस चौकी बसदेई में दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जनार्दन श्रीवास्तव ने अपने दामाद मनोज सक्सेना निवासी रायगढ़ के खिलाफ लिखित रिपोर्ट चौकी बसदेई में किया है। उन्होंने बताया कि मोबाईल ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक लाख 46 हजार आठ सौ रुपए मेरे खाते से निकाल लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मैं एसईसीएल में कार्यरत था और सेवानिवृत्त होने के बाद मेरा खाता को दामाद द्वारा भैयाथान स्टेट बैंक में ट्रांसफर कराया था और उसी दरमियान मेरे दामाद के द्वारा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा लिया गया था।

इस बात की जानकारी जब मुझे हुई, तो मैंने स्टे्ट बैंक भैयाथान में आवेदन देकर उक्त मोबाईल नम्बर को हटाने के लिए फरवरी 2020 में लिखित आवेदन दिया था लेकिन मुझे उसकी पावती बैंक के द्वारा नही दिया गया था। इसी मौके का फायदा उठाकर दामाद के द्वारा मोबाईल बैंकिंग ऑनलाइन के माध्यम से मेरे एकाउंट से लगातार राशि आहरण करते रहे। उन्होंने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते अगर खाते से उक्त मोबाइल नम्बर को हटाया दिया जाता, तो आज मेरे एकाउंट से राशि आहरण नहीं हो पाता। फिलहाल उनके द्वारा उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news