कोण्डागांव

संवेदनशील गांवों में लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, ग्रामीण हो रहे हैं लाभान्वित
23-Jul-2021 7:18 PM
संवेदनशील गांवों में लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री  हाट बाजार क्लीनिक, ग्रामीण हो रहे हैं लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  23 जुलाई।
जिले के स्वास्थ्य विभागा द्वारा अदंरूनी व घोर वनांचल क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सुदूर बसाहट वाले ग्रामीणो को गांव के समीप ही चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना है। इन शिविरों में ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार ,डायरिया आदि से बचाव हेतु स्वास्थ्य जांच एवं औषधियां दी जाती है, साथ गंभीर रूप से बीमार मरीजो को तत्काल जिला चिकित्सालय रिफर किया जाता है।

इस क्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में विकास कोण्डागांव के अंतर्गत संवेदनशील ग्राम-कड़ेनार में 20 जुलाई को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् शिविर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें दवाएं भी दी गई। शिविर में कुल 78 मरीजो का परीक्षण किया गया, इनमें मलेरिया टेस्टिंग के 20, पीएफार के 11, उच्चरक्त चाप के 3, मधुमेह के 21 व सामान्य बुखार के 20 मरीज शामिल थे। इसके साथ ही इस शिविर में डिस्ट्रक्ट मोबीलाइजेशन कॉर्डिनेटर द्वारा लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने, अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस राठौर, जिला आयुष कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चन्द्रभान वर्मा, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी नीरज शोरी, जिला मोबीलाइजेशन समन्वयक सिमरनजीत कौर, धंजल, बीइटीओ सुनीता सरकार, बीएएमएस डॉ. भुनेश्वर मानिकपुरी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news