कोरिया

पटवारी की बड़ी लापरवाही, 36 बार पेशी के बाद नहीं पेश कर पाए नक्शा
23-Jul-2021 7:31 PM
पटवारी की बड़ी लापरवाही, 36 बार पेशी के बाद नहीं पेश कर पाए नक्शा
आपसी सहमति से बंटवारा का प्रकरण ढाई साल से अटका
 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,  23 जुलाई। कोरिया जिले में एक हल्का पटवारी की लापरवाही से लगभग ढाई साल तक आपसी सहमति का प्रकरण तहसील न्यायालय में अटका पडा है। जिससे परेशान होकर कलेक्टर कोरिया को शिकायत पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई। अब तक पीडित को 36 बार पेशी दौडने के बाद भी मामला अब तक पेडिंग पडा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रो में राजस्व के ऐसे कई मामले अटके पड़े हैं जिनका निराकरण वर्षो से आज तक लंबित है।
 
प्राप्त शिकायत के अनुसार जनपद पंचायत खडग़वॉ अंतर्गत ग्राम चिरमी निवासी आभा अंजू व विद्यावती ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत कलेक्टर को देकर अवगत कराया है कि हल्का पटवारी शकुंतला हल्का नंबर 24 द्वारा फर्द बंटवारा सूची ढाई साल बाद भी तहसील न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जिसके कारण बंटवारा का प्रकरण लंबित है। 
 
आवेदकों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उनके द्वारा न्यायालय तहसील खडगवा में रा.प्र.क्र. ्र 21-अ-27-2018-19 पंजीबद्ध कर दिनांक 24 जनवरी 2019 को आवेदिका आभा पुत्री आशीष राम प्रति अंजू, कमला विद्यावती के मध्य ग्राम चिरमी स्थित भूमि खसरा नं 725, 1765, 2090, 2095, 2366-1, 2411 कुल रकबा 1.480 हे भूमि का बंटवारा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर आपसी सहमति के आधार पर बंटवारा किया जाना है जिस पर न्यायालय ने 23 मार्च 2019 को तत्कालीन हल्का पटवारी को ज्ञापन जारी कर फर्द बंटवारा सूची व फर्द नक्शा न्यायालय में पस्तुत करने के लिए 8 मई 2019 तक नियत तक आदेश किया गया था। परन्तु पटवारी आज 22 जुलाई को उक्त प्रकरण की सुनवाई होते तक फर्द बंटवारा सूची  व फर्द नक्शा प्रस्तुत नहीं हो पाया। 
 
आवेदकों ने अपनी शिकायत में बताया कि तत्कालीन हल्का पटवारी की घोर लापरवाही के कारण ही उनका प्रकरण समय पर निराकरण नहीं हो पाया है जिस पर उक्त पटवारी के विरूद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की।
 
पेशी पर पेशी: ढाई साल में 36 बार पेशी पर मामला निराकृत नहीं
कलेक्टर कोरिया को दिये शिकायत में आवेदकों ने उल्लेख कर बताया कि आपसी सहमति से बंटवारे का आवेदन तहसील न्यायालय में पेश करने के बाद अब तक 36 बार तहसील न्यायालय में पेशी पर दौड़ लगाये। पटवारी द्वारा बंटवारा फर्द व फर्द नक्शा न्यायालय में समय पर प्रस्तुत नही किये जाने पर पेशी पर पेशी दौड़ते रहे और आज दिनॉक तक आपसी बंटवारा का मामला निराकृत नहीं हो पाया। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उनके द्वारा  23 मार्च  2019 से  22 जुलाई  2021 तक पेशी पर पेशी दौड़ते रहे। अब जल्द ही मामले को निराकृत करने की मॉग की है।
 
जिले में ऐसे कई मामले 
जानकारी के अनुसार राजस्व के मामले में समय सीमा में मामले को निराकृत करने के उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद विभिन्न कारणों से लेटलतीफी होती है जिससे कि आवेदक पेशी पर पेशी दौड दौड कर परेशान होता है। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद भी समय सीमा में बंटवारा नामांतरण सहित अन्य राजस्व मामले निराकृत नहीं होते। जिससे गांव के गरीब परिवार न्यायालय सहित राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के चक्कर काटते रहते हैं।  जिसमें सबसे ज्यादा लापरवाही पटवारियों की होती है। गांव की गरीब जनता लगातार राजस्व अधिकारियेां कर्मचारियों तथा न्यायालयों के चक्कर काटते काटते आर्थिक रूप से कमजोर हो जाती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news