गरियाबंद

जब कलेक्टर बने टीचर, बच्चों से गणित के सवाल पूछे
23-Jul-2021 7:34 PM
जब कलेक्टर बने टीचर, बच्चों से गणित के सवाल पूछे

स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 23 जुलाई।
कलेक्टर  निलेश क्षीरसागर गुरुवार को छुरा विकासखण्ड के दौरे पर स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया।  उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे।

शिक्षिका के अध्यापन के दौरान वे बच्चों के सीखने की क्षमताओं का आंकलन करते रहे। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छुरा की शिक्षिका रेणु देवांगन कक्षा दसवीं की गणित विषय का अध्यापन कर रही थी। इस दौरान कलेक्टर ने उनकी पढ़ाने की तकनीक का अवलोकन किया। 

कलेक्टर ने ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल बच्चों को दिए।  इस दौरान घातांक के सवाल को समझाया जा रहा था। कलेक्टर ने भी इसी पाठ से संबंधित प्रश्न पूछे और बच्चों को सवाल हल करने के लिए पर्याप्त समय दिए। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया इसी परिसर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने परिसर का अवलोकन करते हुए साफ सफाई और भवन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को कहा  की एक सप्ताह के भीतर पूरी तैयारी जाए और अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने उन्होंने विद्यालय में  सुब्यवस्थित लेब स्थापित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उनके द्वारा शिक्षकों से परिचय लिया गया। साथ ही परिसर और विभिन्न कक्षाओं का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने बच्चों से दिए गए सवाल का जवाब पूछा। बच्चों ने सही जवाब देते हुए इसे विस्तार से समझाया भी। कलेक्टर ने बच्चों को शाबासी देते हुए उन्हें नियमित तौर पर मुहल्ला क्लास में आने कहा। शिक्षकों को भी मनोयोग से मुहल्ला क्लास संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम ने अनुविभाग के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने कई आवश्यक निर्देश दिए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा शिक्षा विभाग के डीएमसी श्याम चंद्राकर, प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news