बलरामपुर

तिलक, आजाद एवं बिसाहूदास को किया याद
23-Jul-2021 7:51 PM
तिलक, आजाद एवं बिसाहूदास को किया याद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजपुर, 23 जुलाई। शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं महंत बिसाहू दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि 23 जुलाई 1856 को जन्मे भारतीय क्रांति के जनक  बाल गंगाधर तिलक और 23 जुलाई 1906 में जन्मे वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका रही है। स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा देने वाले बाल गंगाधर तिलक और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा जननायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी ने आजादी के आंदोलन के समय में जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए अपना जीवन सार्वजनिक कार्यों में समर्पित किया था। अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में उन्होंने अमूल्य सेवाएं देते हुए छत्तीसगढ़ में सिंचाई और सडक़ अधोसंरचना के विकास हेतु अद्वितीय योगदान दिया था। हसदेव बांगो परियोजना स्वर्गीय महंत के सपनों का ही साकार रूप है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पार्षद खोरेन खलखो,महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,पूरनचंद जयसवाल,सुरेश सोनी, सुनील अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण जयसवाल, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पार्षद राहुल भारती, संतोष सोनी,सेवादल अध्यक्ष सुदामा राजवाड़े व, पित्तरुस केरकेट्टा, पंकज जयसवाल,सुरेश यादव, व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news