बस्तर

गुम बालिका को 9 घंटे के भीतर ढूंढकर परिजनों को सौंपा
23-Jul-2021 8:33 PM
 गुम बालिका को 9 घंटे के भीतर ढूंढकर परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जुलाई। कोतवाली पुलिस द्वारा गुम बालिका को 9 घंटे के भीतर पता तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी बेटी 22 जुलाई को लगभग 12 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल गुम बालिका का पता तलाश किया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सउनि सुजाता डोरा के द्वारा सायबर सेल की मदद से गुम बालिका की  तलाश की गई, जो 22 जुलाई  की रात करीबन 8 बजे संजय मार्केट में मिलने पर बालिका को थाना लाया गया।

पूछताछ दौरान बालिका के साथ किसी प्रकार से अपराध का घटित होना नहीं पाये जाने पर बालिका को वारिसानों को सुरक्षित सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news