कोरिया

लापरवाही नहीं बरती गई, लॉकडाउन के बाद एक-दो दिन पहले मिला आदेश-पटवारी
24-Jul-2021 6:16 PM
लापरवाही नहीं बरती गई, लॉकडाउन के बाद एक-दो दिन पहले मिला आदेश-पटवारी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 24 जुलाई।
छत्तीस बार पेशी के बाद में नक्शा नहीं पेश करने के मामले हल्का पटवारी सामने आई है, उनका कहना है कि ऐसी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। वहीं उनका कहना है कि आवेदिका मेरे से किसी भी प्रकार से नाराज नहीं है, मुझे आदेश लॉकडाउन के बाद एक दो दिन पूर्व ही मिला है

‘छत्तीसगढ़’ में खबर के प्रकाशन के बाद हल्का पटवारी शकुंतला हल्का नंबर 24 ने बताया कि मामला 2019 का है, मामले में आदेश भी हुआ था, इसके बाद अनावेदक ने आपत्ति लगा दी थी जिसके बाद केस बदल गया, मुझे कागज नहीं मिला, मुझे पहला नोटिस मार्च 2021 को मिला था और फिर लॉकडाउन लग गया, उसके बाद अभी एक दो दिन पूर्व की मुझे नोटिस मिला है। मामले में पीडि़त पक्ष मेरे से किसी भी तरह से नाराज नहीं है, आवेदक नेे मुझे फोन करके उनके साथ है ऐसा बोल रहे हंै। उन्होंने कहा कि 36 पेशी की बात जहां तक है मुझे तो ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।

 उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत खडग़वां अंतर्गत ग्राम चिरमी निवासी आभा अंजू व विद्यावती के अधिकृत अधिवक्ता चंद्रभूषण चक्रधारी ने उनके वास्ते कलेक्टर को शिकायत देकर अवगत कराया है कि हल्का पटवारी शकुंतला हल्का नंबर 24 द्वारा फर्द बंटवारा सूची ढाई साल बाद भी तहसील न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जिसके कारण बंटवारा का प्रकरण लंबित है। यह घोर लापरवाही है जिस पर हल्का पटवारी पर कार्यवाही करने की जरूरत है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news