बलौदा बाजार

बीईओ दफ्तर का बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया
24-Jul-2021 6:19 PM
बीईओ दफ्तर का बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़ बलौदाबाजार, 24 जुलाई।
कल बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड में बीईओ ऑफिस के बाबू को एसीबी की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
एसीबी को एक प्रार्थी ने शिकायत की थी कि आरोपी लेखापाल कार्यालय के बाबू द्वारा  प्रार्थी से पिता के जीपीएफ एवं मेडिकल क्लेम निकालने के एवज में 2,35,000 के रिश्वत की मांग की जा रही है, जिसमें शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की रायपुर टीम द्वारा शुक्रवार को आरोपी रथराम बंजारे सहायक ग्रेड 2 लेखापाल कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार को उनके कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा।

 एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के अधिकारी लंबोदर पटेल के अनुसार प्रार्थी स्वाधीन शर्मा के पिता पी के शर्मा यहां के शिक्षा कार्यालय में पूर्व बीईओ थे, जिनका कोरोना से देहांत हो गया। इनका कुछ जीपीएफ आदि का देनदारी था, उनके आहरण के लिए पैसों की मांग किया गया था, सत्यापन के पश्चात  पंद्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ।

वहीं प्रार्थी स्वाधीन शर्मा ने मीडिया को बताया कि उनके पिता का कोरोना से निधन के पश्चात जीपीएस एआईएस आदि का पेमेंट शासन के जरिये निकलता है। ग्रेजुएटी एवं एआईएस के लिए  एक लाख रूपये, अवकाश के लिए बीस हजार रूपये तथा जीपीएफ के लिए  पंद्रह हजार रूपये का मांग किये जाने पर इनके द्वारा पचास हजार उनके अकाउंट में दिया जा चुका है। उसके बाद भी काम बंद कर दिया गया था, बार-बार के आने जाने से बहुत परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर से शिकायत किया इनके द्वारा कुल  दो लाख पैतीस हजार रूपये की मांग की गई थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news