दुर्ग

12 गांवों में सरपंच के पद खाली
24-Jul-2021 6:40 PM
12 गांवों में सरपंच के पद खाली

उपचुनाव की तैयारी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जुलाई।
जिले के 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद खाली है. वहीं बहुत से ग्राम पंचायतों में अलग-अलग वार्डों के पंच पद रिक्त है। इन रिक्त पदों को भरने जल्द ही पंचायत उप चुनाव होगा, इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों व वार्डों की निर्वाचक नामावली बनाने के साथ तैयारी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार बहुत से ग्राम पंचायतों में आरक्षित वर्ग से सरपंच पद के लिए एक भी नामांकन प्राप्त नहीं होने की वजह से सरपंच के पद रिक्त हैं। 

वहीं कई ग्राम पंचायतों में सरपंच पद पर आसीन व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की वजह से सरपंच के पद खाली हुए है। कुछ ग्राम पंचायतों में अविश्वास प्रस्ताव एवं धारा 40 के तहत सरपंच को हटाए गए हैं, जहां उपचुनाव के माध्यम से सरपंच के रिक्त पद को भरा जाएगा। जानकारी के अनुसार पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत खुड़मुड़ा सरपंच का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित धमधा विकासखंड के ग्राम पंचायत बसनी, खर्रा एवं पथरिया अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है, जहां आम निर्वाचन के दौरान उक्त वर्ग से एक भी नामांकन दाखिल नहीं होने की वजह से सरपंच के पद खाली है। इसी प्रकार दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच लोकनाथ साहू का 12 मार्च 2020 को मृत्यु हो गई थी। पाटन विकासखंड के सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत अमेरी के सरपंच आशीष चंद्राकर की भी 24 अप्रैल 2020 को मृत्यु हो गई थी। वहीं अनारक्षित मुक्त  ग्राम पंचायत बोरेंदा के सरपंच धूमेश्वर साहू का 4 फरवरी 2021 को एवं अनुसूचित जाति मुक्त के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत राखी के सरपंच दिनेश बारले की 17 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए आरक्षित धमधा विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरी के सरपंच राजू ढीमर की मृत्यु एवं अनारक्षित मुक्त ग्राम पंचायत करेली के सरपंच बेनीसिंह का 16 मई 2021 को मृत्यु हो गई थी, जिसकी वजह से इन ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद रिक्त हैं। 

वहीं दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत कुटेलाभाठा में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला सरपंच कोमिन साहू को अविश्वास प्रस्ताव एवं ग्राम पंचायत सिरसाखुर्द में संतोष निषाद को धारा 40 के तहत पृथक किया गया था। इनमें से संतोष निषाद को न्यायालय कलेक्टर द्वारा अंतिम निराकरण तक के लिए स्टे दिया गया है। इसी प्रकार दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत खुरसुल, कोटनी, भेड़सर, कुथरेल, तिरगा, नगपुरा, रसमड़ा, अरसनारा, खुरसुल, करगाडीह, चंदखुरी, खेदामारा, पाटन विकासखंड के छाटा, सिकोला, सीपकोन्हा, ओदरागहन, गुजरा, देमार, जामगांव एम, तुलसी, बोरवाय, बटरेल, घुघवा क, बोरीद, गुजरा, औंधी, गाड़ाडीह, गोंड़पेंड्री, राखी एवं धमधा विकासखंड के डगनिया, खपरी गी, पेन्ड्री गो में पंच के एक-एक पद रिक्त हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news