महासमुन्द

बरोंडाबाजार में गार्डन के नाम पर घोटाले की जांच शुरू
24-Jul-2021 6:43 PM
बरोंडाबाजार में गार्डन के नाम  पर घोटाले की जांच शुरू

स्वसहायता समूह के सदस्यों के लिये बयान, कार्यों का लिया जायजा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जुलाई।
जिला मुख्यालय से लगे गांव बरोंडाबाजार में गार्डन के नाम पर हुए घोटाले की जांच करने के लिए शुक्रवार को टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों व सदस्यों का बयान लिया और वहां किए गए कार्यों का जायजा लिया। 

गौरतलब है कि गांव में मां चितावर दाई महिला स्व सहायता समूह की 5 एकड़ जमीन पर गार्डन बनाने के लिए जिला पंचायत से 2017 में 36 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। जिसके लिए उद्यानिकी विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया था। लेकिन स्वीकृति के 4 साल बाद भी यहां काम के नाम पर कुछ नहीं है और राशियों का आहरण भी कर लिया गया है।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से 23 जून को एक खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद ही जिला पंचायत द्वारा इसके जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। साथ ही विधायक व संसदीय सचिव विनोद ने भी इसकी जांच के लिए कलेक्टर व उद्यानिकी विभाग के सचिव को पत्र लिखा था। 

जांच करने गई टीम में कार्यपालन अभियंता आरईएस बीपी चंद्राकर, उपसंचालक कृषि एसआर डोंगरे व सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत वाय के साहू के साथ उनकी टीम पहुंची थी। टीम के अधिकारी एसआर डोंगरे ने कहा कि बयान लेना है और जांच करना है। इसमें 1 सप्ताह या इससे थोड़े और दिन लग सकते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news