महासमुन्द

सरायपाली-बसना-पिथौरा के बाद अब तुमगांव में भी सौ फीसदी टीकाकरण
24-Jul-2021 7:12 PM
सरायपाली-बसना-पिथौरा के  बाद अब तुमगांव में भी सौ  फीसदी टीकाकरण

महासमुंद, 24 जुलाई। महासमुंद जिले के नगरीय क्षेत्र तुमगांव में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। जिले का यह चौथा शहरी क्षेत्र है, जहां शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले जिले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली, बसना और पिथौरा में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लग चुका है। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की है। कलेक्टर ने जिले के अर्बन क्षेत्रों को जल्द से जल्द शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसी के तहत पिछले तीन दिनों से अर्बन क्षेत्रों में ही टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

मालूम हो कि शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए नगर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठन, जिला व नगर प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लगातार लोगों तक पहुंच कर उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया है। ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे गांवों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके तहत उप स्वास्थ्य केंद्र रेहटीखोल के अंर्तगत आने वाले सभी गांवों में सभी पात्र लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसमें घाटकछार, डोंगर रक्सा, माकरमुता, साल्हेभाठा, छिबर्रा, रेहटीखोल, चिवराकुटा, मुरमुरी, बलेंडा, बांझापाली व जोबा गांव शामिल हैं, जहां लगभग 5360 आते हैं। इन ग्रामों के समस्त हितग्राहियों को शतप्रतिशत कोरोना का टीका लगाकर महासमुंद जिला व ब्लॉक में सर्वप्रथम पूर्ण टीकाकृत केंद्र रेहटीखोल बन गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news