राजनांदगांव

कार्यों में लाएं तेजी- मेयर
24-Jul-2021 7:22 PM
कार्यों में लाएं तेजी- मेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्य, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, राजस्व वसूली एवं सफाई कार्य के संबंध में जानकारी लेते कार्य में गति लाकर समय पर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा कि सभी वार्ड में स्वीकृत कार्य प्रारंभ कराएं और जो कार्य चल रहे हैं, उसमें गति लाते गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उसका कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराएं। वार्डों में स्वीकृत कार्यों के संबंध में संबंधित उप अभियंता वार्ड पार्षद को जानकारी दें। इसके अलावा प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की समय पर बिलिंग नहीं होने की शिकायत प्राप्त होती है। इस संबंध में सभी उप अभियंता समय पर कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी सहायक अभियंता भी कार्यों की मानिटरिंग करें। साथ ही दोपहर में सभी तकनीकी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि कार्यालयीन कार्य पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान निर्माण के लिए जगह चिन्हांकित करें, ताकि दुकान निर्माण कर छोटे व्यवसायियों को उसका लाभ मिल सके।

महापौर ने प्रधानमंत्री आवास के कार्यों के संबंध में जानकारी लेते कहा कि पात्र-हितग्राहियों का नाम सूची में आने के पश्चात ही मकान तोडऩे की कार्रवाई कराएं। बिना सूची में नाम आए मकान तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। जिससे हितग्राहियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा सभी हितग्राहियों का किस्त समय में जारी हो जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि बरसात में आवास निर्माण में परेशानी न हो। अमृत मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते कहा कि पाईप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे जाते हैं, जो समय पर फिलिंग नहीं हो पाती है। वर्तमान में बरसात के कारण आवागमन में परेशानी होती है, जिसे ध्यान में रखते फिलिंग की कार्रवाई तत्काल कराएं। 

राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी लेते महापौर ने कहा कि रास्व वसूली में तेजी लाएं, जिन दुकानों का अनुबंध नहीं हुआ है, उनका अनुबंध कराएं। नीलामी के पश्चात जिनके द्वारा किस्त की राशि जमा नहीं की गयी है, उन्हें नोटिस जारी करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी तकनीकी अधिकारी अपने-अपने प्रभारित वार्डों के कार्यों का प्रतिदिन मानिटरिंग करें एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। इसके अलावा समस्त अधिकारी मूलभूत सुविधा बिजली पानी सफाई से संबंधित कार्यों का सुचारू रूप से संचालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि वर्षा ऋतु में परेशानी न हो। राजस्व बढ़ाने संपत्तिकर, दुकान किराया आदि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, लेखा अधिकारी यूएस वर्मा सहित सभी सहायक अभियंता व उप अभियंता एवं विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news