महासमुन्द

तीसरी लहर से निपटने पुख्ता इंतजाम करें-कलेक्टर
24-Jul-2021 7:57 PM
तीसरी लहर से निपटने पुख्ता इंतजाम करें-कलेक्टर

महासमुंद, 24 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरूवार को देर शाम जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। 
उन्होंने जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए सुव्यवस्थित एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि मरीजों के स्वास्थ्य का बेहतर उपचार त्वरित हो सकें। कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए विधायक निधिए डीएमएफ एवं सीएसएआर मद से राशि की व्यवस्था की जा रही है। जिससे चिकित्सकीय उपकरण, ब्लड बैंक, एम्बुलेंस, विशेषज्ञ चिकित्सकों, प्रयोगशाला विशेषज्ञों की भर्ती की कार्रवाई प्रक्रिया नियमों के तहत की जाए। इसके लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी किए जाए। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी जांच की सुविधा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने कोविड.19 के सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तरह के इंतजाम करने कहा। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अभी से ही सभी प्रकार की स्वास्थ्य उपचार संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ने बताया कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में निर्बाध गति से विद्युत की आपूर्ति हो सके। इसके लिए एक.एक नग जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हमर लैब की स्थापना के लिए पर्याप्त राशि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती उनके मानदेय भुगतान हेतु राशि स्वीकृत है। 

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में नेत्र ऑपरेशन कक्ष के लिए एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड बैंक स्थापना के लिए भी राशि उपलब्ध है। सभी कार्यों के लिए डीएमएफ एवं सीएसएआर मद से राशि की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के मंडपे, डीपीएम रोहित वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news