बलौदा बाजार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर अनियमितता का आरोप
24-Jul-2021 7:59 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर अनियमितता का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 जुलाई। ग्राम माचाभाट के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर ग्रामीणों ने अनियमितता काआरोप  लगाया है। 

आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा शिशुवती व गर्भवती महिला हितग्राहियों को आंगनबाड़ी के माध्यम से दिये जाने वाले पोषण आहार का वितरण  कार्यकर्ता द्वारा नहीं किया जाता है। आंगनबाड़ी का खुलने का समय भी निश्चित नहीं है। और न ही बच्चों को आंगनबाड़ी लाना ले जाना करते हैं। उक्त विषयों पर अगर कोई हितग्राही विरोध करे, तो उसे सुना नहीं जाता।

आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला बाल विकास विभाग को उपरोक्त विषय पर शिकायत की। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने हितग्राहियों समूहों व ग्रामीणों तथा समस्त शिकायतकर्ता का बयान लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही का निर्देश दिया है।  इस दौरान ग्राम के सरपंच शांति बाई, अद्भुत सरपंच चंद्र कुमार यादव, पंचगांव शुभाधी तोड़े भुनेश्वरी यदु जंगल दास मानिकपुरी व समस्त पंच कार्ड राम कुमार यदु नरेश सेन, रामलता यदु, नीलम सेन आदि सहित व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।  उक्त जानकारी किशन सेन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news