बलौदा बाजार

मांगों को ले अजा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
24-Jul-2021 8:07 PM
मांगों को ले अजा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आवाहन पर अनुसूचित जाति मोर्चा ने भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, हत्या व दुष्कर्म के खिलाफ एक आवाज हल्ला बोल के तहत विरोध प्रदर्शन कर 13 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत टंडन ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ लगातार हो रहे अन्याय, अत्याचार, संवैधानिक अधिकारों का हनन से अनुसूचित जाति वर्ग पूरी तरह आहत वह भयभीत है। उक्त कार्यक्रम मे नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ.मोहन बांधे,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ.मलिक राम बांधे, जिला मंत्री डॉ लक्ष्मण टंडन, युवा मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी माखन महिलांगे,अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष सेवक दोंडे, शहर मंडल महामंत्री योगेश अनंत, उपाध्यक्ष कुंज राम कोसले, जय संत कोसले, पार्षद गोवर्धन डहरिया, अनिल चेलक, मनोज बारेकर, ओम प्रकाश जांगड़े, राजू चेलक, रोशन बंजारे, दुर्गेश बांधे, कनक मनहरे, कैलाश भारद्वाज, चेतन जांगड़े, दीपक जांगड़े, गोलू मांडले, अश्वनी जांगड़े एवं मोहम्मद हारुन अल्पसंख्यक अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news