जशपुर

पीएम मोदी की कुशल विदेश नीति का कमाल, भारत से मित्रता रखना चाहता है प्रत्येक देश - संजय
24-Jul-2021 8:21 PM
पीएम मोदी की कुशल विदेश नीति का कमाल, भारत से मित्रता रखना चाहता है प्रत्येक देश - संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 24 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने निरंतर ई चिंतिन शिविर का आयोजन कर रही है। शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में ई- चिंतन वर्ग के पांचवे चरण में छ. ग. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन रायपुर विकास प्राधिकरण संजय श्रीवास्तव ने ई चिंतन सत्र में भारत की विदेश नीति व उपलब्धियों पर जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

वर्चुअल चिंतन शिविर में संजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के लिये उसकी विदेश नीति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। विश्व के मानचित्र में अपने देश को सर्वोच्च स्थान पर बैठाना ही विदेश नीति है। बीते सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सफल विदेश नीति का ही कमाल है कि विश्व में भारत की पहचान मज़बूत,आत्मनिर्भर व शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित हुई है, जबकि कांग्रेस के सत्तर साल के लंबे शासन में संपूर्ण विश्व भारत को कमजोर व गरीब देश के रूप में ही देखता था।

 श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार सात देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था,जो हमारी विदेश नीति का ही हिस्सा है। कुशल विदेश नीति के तहत प्रधानमंत्री मोदी लगातार अन्य देशों का दौरा करता रहे, उस पर विपक्ष ओछी राजनीति करता रहा लेकिन उस दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि विश्व के बड़े देश हमारे मित्र है और भारत की तरफ आज कोई आँख नहीं उठा सकता।

आगे संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत ने अपने यहाँ निर्मित वैक्सीन अन्य देशों को भेजी थी, जिसके परिणाम स्वरुप कोरोना की दूसरी भयावह लहर में संकट से जूझ रहे भारत की मदद करने दूसरे देशों ने हाथ बढाय़े थे, यह सफल विदेश नीति है। विश्व का लगभग हर देश आज भारत से मित्रता रखना चाहता है।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे बेहतर विदेश नीति से भारत का स्थान ऊँचा हुआ है।

ई चिंतन वर्ग के पांचवे चरण में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने की, कार्यक्रम अध्यक्ष के जीवन परिचय का वाचन जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने किया व मुख्  वक्ता के जीवन परिचय का वाचन रायमुनि भगत ने किया।

ई-चिंतन प्रशिक्षण वर्ग का संचालन जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैजान सरवर खान ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया।  ई चिंतन प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रुप से बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव, जिला प्रभारी संगठन गुरूपाल भल्ला, जिला अध्यक्ष रोहित साय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश साय, रेणु विश्वास, देवधन नायक, भुनेश्वरी बेहरा, सालिक साय, गेंदबिहारी सिंह, ममता कश्यप, असलम आजाद, ललित नागेश, अमन शर्मा, मुनेश्वर सिंह केसर, श्रीनायक मिश्रा, अनिल मित्तल, रोशन प्रताप सिंह, कमलजीत सिंह, खेमानिधि यादव, अंकित बंसल, संदीप पाठक, नितिन राय, अरविंद भगत,सज्जू खान,गोपाल कश्यप,अरविंद गुप्ता, उमाशंकर भगत, राजकुमार गुप्ता, अवधेश गुप्ता,दीपक गुप्ता, जयपाल सिंह सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news