कांकेर

आजाद-तिलक व बिसाहूदास को कांग्रेसियों ने किया नमन
24-Jul-2021 8:43 PM
आजाद-तिलक व बिसाहूदास को कांग्रेसियों ने किया नमन

कांकेर, 24 जुलाई । कल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बाल गंगाधर तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती तथा महंत बिसाहूदास की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए कांग्रेसजनों ने विधायक निवास में सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने देश के इन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश के आजादी में दिए योगदान को याद करते हुए कहा कि बाल गंगाधर तिलक राजनीति में क्रांतिकारी के रूप में जाने जाते थे एक समाज सुधारक के रूप में उन्होंने जातिगत भेदभाव को दूर करने जैसे सार्थक कदम उठाये, स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूंगा यह नारा देकर उन्होंने देश के युवाओं को राष्ट्रभक्ति के प्रति जागृत कर स्वतंत्रता आन्दोलन से जोड़ा। उसी प्रकार चन्द्रशेखर आजाद जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान अपना टाईटिल नाम आजाद रख लिया था उनका शौर्य एैसा था कि अंग्रेज शासक भी उनके सामने नतमस्तक हो जाते थे एैसे महान नायक त्याग एवं बलिदान के लिए सदैव जाने जाते रहेंगे।

एैसे महान विभूतियों के जन्मदिवस के अवसर पर आज उन्होंने याद करते हुए मन अत्यंत हर्षित हो रहा है। उन्होंने छ.ग. के पूरोधा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिसाहूदास महंत के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली देते अविभाजित मध्यप्रदेश में वर्तमान छत्तीसगढ़ के क्षेत्र के लिए खासकर खेती, किसानी एवं सिंचाई व सडक़ों के सुविधा में विस्तार के सार्थक प्रयासों से जनता को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने में योगदान दिया जो कि आज भी लोगों के स्मृति पटल में है।

 आयोजन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, उपाध्यक्ष याशीन कराणी, महामंत्री सुनील गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज जैन, रोमनाथ जैन, पुरूषोत्तम पाटिल, इसहाक अहमद, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, एजाज अली, चमन साहू, विजय यादव, दिलीप नाग, जितेन्द्र वैद्य, सोमेश सोनी, हेमलता जैन, राजेश ठाकुर, किशन यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news