कोण्डागांव

असिस्टेंट प्रोफेसर बलराम का केशकाल में युवाओं ने किया स्वागत
24-Jul-2021 8:49 PM
असिस्टेंट प्रोफेसर बलराम का केशकाल में युवाओं ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 24 जुलाई। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम कुंएमारी निवासी बलराम हिडको का असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु चयन हो गया है। चयन के पश्चात बलराम हिडको का गुरुवार की शाम पहली बार केशकाल नगर में आगमन हुआ। केशकाल के बस स्टैंड पहुंचते ही जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने बलराम हिडको का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही बस्तर के पारंपरिक नृत्य मांदरी के साथ बलराम हिडको को केशकाल से उनके बटराली स्थित निवास तक पहुंचाया गया।

स्वागत के पश्चात मीडिया से बातचीत के दौरान बलराम हिडको ने बताया कि मेरे गांव के गोटूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक का सफर बहुत ही कठिन रहा। मेरी इस उपलब्धि के लिए मैं सर्वप्रथम अपने चाचा- चाची तथा अपने माता पिता, पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम सर तथा मेरे सभी दोस्त व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का मैं सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। मैं क्षेत्र के सभी युवाओं को यह कहना चाहता हूं कि यदि आप किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई अथवा नौकरी की तलाश में हैं तो पूरी निष्ठा के साथ मेहनत कीजिये, एक न एक दिन आपको जरूर सफलता मिलेगी।

 इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आमीन मेमन, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद अनिल उसेंडी, बटराली सरपंच महेश्वरी हिडक़ो, बृजलाल हिडक़ो, पापा सूरजु हिडक़ो, सिंघनपुर सरपंच संगीता नेताम, बेड़मा सरपंच नेताम , एनएसयूआई के कार्यकर्ता, स्कूल कॉलेज के मित्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news