कोण्डागांव

छठवें दिन भी जारी रहा सर्व आदिवासी समाज का मांगों को लेकर धरना
24-Jul-2021 8:51 PM
छठवें दिन भी जारी रहा सर्व आदिवासी समाज का मांगों को लेकर धरना

विश्रामपुरी/केशकाल, 24 जुलाई। विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई बड़ेराजपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज छठवें दिन भी निरंतर जारी रहा। यह धरना प्रदर्शन के दौरान लगातार तेज़ बारिश होती रही।

ज्ञात हो कि तहसील कार्यालय के सामने बड़ेराजपुर (विश्रामपुरी) में सर्व आदिवासी समाज पिछले छ: दिनों से लगातार13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष सोनसाय मरकाम ने 13 बिंदु पर प्रकाश डालते कहा कि हमारी मांग पर सरकार जल्द ही निर्णय ले नहीं तो सर्व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी।

वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और जिला प्रभारी संतोष मरकाम ने भी कहा पहले आवेदन फिर निवेदन, फिर भी बात नहीं बनी तो दे दनादन। सरकार और जिला प्रशासन को हम सबसे पहले आवेदन दिए थे पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ इसलिए आज हम सर्व आदिवासी समाज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष तरुण नेताम, उपखण्ड बड़ेराजपुर युवा प्रभाग अध्यक्ष अशोक नेताम और अन्य लोग अपनी बात रखी।

मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन

राज्य सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक यह धरना जारी रहेगा। हमने सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया हैं यदि इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो आगामी समय में हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे,  जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ेराजपुर ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज व युवा प्रभाग के सभी पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारीगण  बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news