बलौदा बाजार

जिला कोरोना अस्पताल को डॉ. शैलेंद्र के नाम करने की मांग
24-Jul-2021 9:15 PM
जिला कोरोना अस्पताल को डॉ. शैलेंद्र के नाम करने की मांग

बलौदाबाजार, 24 जुलाई। जिला बलौदाबाजार में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल बलौदाबाजार को जिला प्रशासन के द्वारा डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। उक्त मातृ एवं शिशु अस्पताल को डॉ. शैलेंद्र साहू के नाम पर किए जाने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है।

बलौदाबाजार क्षेत्र के जनता एवं जनप्रतिनिधियों की मांग एवं भावनाओं को देखते हुए मातृ एवं शिशु अस्पताल बलौदा बाजार का नामकरण स्वर्गीय डॉक्टर शैलेंद्र साहू स्मृति एवं शिशु अस्पताल किए जाने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए कहा कि शैलेंद्र साहू के इस योगदान को जिला बलौदा बाजार कभी नहीं भूल पाएगा। 

उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर भी उन्हें सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त राज्य एवं भारत सरकार से निरीक्षण टीम के द्वारा भी डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल बलौदा बाजार में दी जा रही सेवाओं की सराहना की गई। वे जिला बलौदा बाजार के अलावा अन्य जिला जैसे जांजगीर, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़ से भी गंभीर मरीजों के रिफरल पश्चात सेवाएं प्रदान की गई। डेडीकेटेड कोविड-19 ताल के चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ के पस के तकनीकी कार्य शैली में डॉक्टर शैलेंद्र साहू की अहम भूमिका रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news