राजनांदगांव

खेल अफसर मेहरा निलंबित
25-Jul-2021 1:03 PM
खेल अफसर मेहरा निलंबित

 

शिक्षिका को अश्लील तस्वीर भेजने के मामले में जाना पड़ा था जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
जिले में पदस्थ खेल अधिकारी किशोर मेहरा को एक शिक्षिका को मोबाइल के जरिये अश्लील एलबम पोस्ट किए जाने के मामले में अब जाकर राज्य सरकार ने निलंबित किया है। मेहरा को शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद कथित दादागिरी करते मेहरा ने अपना कार्यभार फिर से सम्हाल लिया था। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ।

राज्य लोक शिक्षण संचालनालय ने शनिवार को निलंबन का आदेश जारी करते मेहरा को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया है। बताया जा रहा है कि एक महिला शिक्षिका को वाट्सअप में काफी समय से खेल अधिकारी मेहरा अश्लील तस्वीरें और अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बनाते मैसेज करते थे। महिला ने तंग आकर बसंतपुर पुलिस में शिकायत की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेल अधिकारी को सलाखों के पीछे भेज दिया था।

बताया जा रहा है कि खेल अधिकारी होने का रौब दिखाते हुए मेहरा पर कई अनैतिक कार्यों को कराने की शिकायत आती रही है। मेहरा हमेशा से विवादों के चलते सुर्खियों में रहे। बस्तर में शराब पीकर हंगामा करने के मामले में भी काफी प्रशासन की किरकिरी हुई थी। लोक शिक्षण संचालनालय ने कल जारी आदेश में मेहरा को राजनांदगांव बीईओ कार्यालय में अटैच किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।

बताया जा रहा है कि न्यायालय में शिक्षिका ने शिकायत वापस करने के लिए भी अर्जी दी है। हालांकि न्यायालय ने महिला की अर्जी को अस्वीकार कर दिया है। करीब दो दिन तक जेल में रहने के बाद खेल अधिकारी को जमानत मिल गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news