गरियाबंद

सडक़ दुर्घटना में मोटसाइकिल सवार शिक्षक की मौत
25-Jul-2021 5:51 PM
सडक़ दुर्घटना में मोटसाइकिल सवार शिक्षक की मौत

सडक़ किनारे गड्ढे और कीचड़ से हो रहे  हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 गरियाबंद, 25 जुलाई।
शनिवार को राजापड़ाव और कोदोमाली के मध्य नीलगिरी प्लान घाटी मोड़ पर फिसलकर सडक़ दुर्घटना में मोटसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई है। 
मृतक  की पहचान जिला बेमेतरा के ग्राम परपोड़ी निवासी शिक्षक रविकुमार साहू पिता दशरथ साहू के रूप में हुई है जो मैनपुर ब्लाक के तेतेलखुटी में पदस्थ शिक्षक थे और शनिवार को अपने गृह ग्राम के लिए  निकले थे कि रास्ते में सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । 

थाना जुगाड़ के स्टॉफ एवं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी को साइड देते हुए कीचड़ से फिसलने के कारण यह दुर्घटना हुई है। इस बात की पुष्टि घटना स्थल की तस्वीर से होती है। तत्काल उपचार की व्यवस्था करते हुए बुरी तरह जख्मी शिक्षक को निजी वाहन से मैनपुर अस्पताल भेजा गया, दुर्घटना में मृतक के दाया हाथ और सीने में गंभीर चोट लगी थी जिसके कारण उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गरियाबंद जिला अस्पताल संजीवनी वाहन से लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी मौत रास्ते में ही होने बताया।

रायपुर से देवभोग मार्ग पर संभलकर चलें 
जर्जर सडक़ और साइट सोल्डर में गड्ढे के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होते रहते थे। कुछ माह से इस सडक़ का निर्माण कार्य जारी है। सडक़ निर्माण के साथ साइड सोल्डर की मरम्मत करते हुए मुरम डाला जाना था पर मुरम की जगह मिट्टी डाल दिया गया बरसात का मौसम और मट्टी के कारण इस सडक़ पर आए दिन जाम,  गाडिय़ों का फंसना, एवं दुर्घटना होना आम बात हो गई है। विभाग की लापरवाही के चलते राहगीर सडक़ दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news