रायगढ़

विधायक ने मां नाथल दाई परिसर में रोपे पौधे, लिया आशीर्वाद
25-Jul-2021 6:04 PM
विधायक ने मां नाथल दाई परिसर में रोपे पौधे, लिया आशीर्वाद

सारंगढ़, 25 जुलाई। आज  विधायक समेत जनप्रतिनिधियों ने मां नाथल दाई परिसर में पौधेरोपकर आशीर्वाद  लिया।
़पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से आज टीमरलगा  क्रेशर उद्योग संघ के सहयोग से मां नाथल दाई मंदिर परिसर एवं आसपास 5000 छायादार वृक्ष लगाने लक्ष्य रखा गया है। जिसका आज शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य एवं मां नाथल दाई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन पटेल, पूर्व जनपद सदस्य शशि मोहन पटेल, सरपंच टिमरलगा महेंद्र पटेल, उपसरपंच रोहित पटेल कांग्रेस महिला सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष मंजू लता आनंद, महिला कांग्रेस सारंगढ़ शहर अध्यक्ष सरिता गोपाल की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां नाथल दाई के दरबार में मत्था टेक पूजा अर्चना किए क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की उसके बाद 200 छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाएं।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने  पौधारोपण कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया और कहा कि क्षेत्र में क्रेशर उद्योगों के कारण वातावरण प्रदूषित रहता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है आज क्रेसर उद्योग संघ एवं मां नाथल दाई मंदिर राष्ट्र समिति द्वारा वृक्षारोपण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र का पर्यावरण संतुलित रहेगा पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा पर भी हमें उचित देखभाल करने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में मां नाथल दाई ट्रस्ट के पदाधिकारी कुबेर पटेल, देवा बरेठ,अमित अग्रवाल, बेदराम साव, नवल मालाकार,भुवन सिदार,राजू यादव, लोकमणी पटेल,कन्हैया पटेल, प्रखर यादव पंच,दीना पटेल,मेघनाथ शुक्ला, अवध यादव,बबलू पटेल,शशि निषाद,डिंडो माझी, रितेश पटेल, मुकेश पटेल,गोपाल पटेल, माधव देवांगन,सुदामा मालाकार, माना मालाकार,हेमंत पटेल, दाताराम, बबलू, पुरुषोत्तम पटेल,गुलशन यादव, रामकुमार यादव,पप्पू माली,मंगलू निषाद,भोला बरेठ, बूटी मालाकार, श्याम बरेठ, शंकर देवांगन,भैया लाल चौहान एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news