राजनांदगांव

गोटाटोला में छोटे बच्चों के घर में पढ़ाई का माहौल बनाने की पहल
25-Jul-2021 6:05 PM
गोटाटोला में छोटे बच्चों के घर में पढ़ाई का माहौल बनाने की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
बदलते समय के साथ शिक्षा में नवाचार करने के लिए पहचान रखने वाले मोहला ब्लॉक में अब छोटे बच्चों के घरों में ही पढ़ाई का माहौल बनाने की तैयारी शिक्षकों ने की है। संकुल केंद्र गोटाटोला विकासखंड में पहल योजनांतर्गत संकुल केंद्र गोटाटोला व मोहभ_ा के सात-सात प्राथमिक शालाओं के कक्षा 1ली के 71 बच्चों के लिए शैक्षिक सामग्री, हिन्दी वर्णमाला चार्ट, अंग्रेजी वर्णमाला चार्ट, अंग्रेजी गिनती चार्ट, स्लेट, पेंसिल, कंबाइन कापी का वितरण सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र  कुमार देवांगन के करकमलों से किया गया। सभी सामग्रियों की व्यवस्था संकुल शैक्षिक समन्वयक आलोक कुमार मसीह ने किया। इस कार्य का नाम पहल रखा गया है।

आलोक मसीह ने बताया कि पहल कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के घरों में बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करना है। सभी चार्टों को शिक्षक व स्वीपर की मदद से सभी बच्चों के घरों में लगाया जाएगा और घर के बड़े पढ़े-लिखे सदस्यों को बच्चों के सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समय-समय पर शिक्षक बच्चों की उपलब्धि स्तर के संबंध में पालकों को अवगत कराएंगे, सुधार के लिए सहयोग लेंगे।

श्री मसीह का मनना है कि प्राथमिक शिक्षा का बुनियाद सही हो तो बच्चें किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। संकुल के शिक्षकों ने कक्षा 2 में भी पहल नवचार को लागू करने का निर्णय लिया है। इस कार्य हेतु सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान किया गया। एबीईओ मोहला ने संकुल समन्वयक व सभी शिक्षकों के इस नवचार को अच्छा बताया और सभी को बधाई दी। साथ ही मोहल्ला क्लास में अध्यापन कराने वाले सभी शिक्षकों की सराहना की और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

गोटाटोला व मोहभट्टा क्षेत्र के शिक्षकों के इन कठिन समय में की जा रही नवाचार की प्रशंसा विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे, शिक्षा समिति के सभापति गमिता लोन्हारे ने भी की है। इस अवसर पर दोनो संकुलों के प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।  संकुल समन्वयक  मोहभ_ा कुमेन्द्र साय पडोती, मडिय़ानवाडवी से  बंशीलाल निषाद, उरवाही से अश्वनी कुमार देशलहरे पहल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news