रायगढ़

रायगढ़ चौक से लेकर मुड़पार तक बनने वाली सडक़ को लेकर भाजपाइयों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाना हास्यास्पद
25-Jul-2021 6:16 PM
रायगढ़ चौक से लेकर मुड़पार तक बनने वाली सडक़ को लेकर भाजपाइयों द्वारा  धरना-प्रदर्शन किया जाना हास्यास्पद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 25 जुलाई।
भाजपा  द्वारा 26 जुलाई को रायगढ़ चौक में किसानों को बीज खाद नही मिलने एवं रायगढ़ चौक से लेकर मुड़पार तक सडक़ बनाये जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 

भाजपा  द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन किए जाने के संदर्भ में रायगढ़ चौक निवासी रणधीर शर्मा, रेशम गवेल, अनिल तिवारी, आकाश पटेल, राम गुप्ता, अनिल अग्रवाल धुरकोट, विक्की बेरीवाल, शैलेश शर्मा, आलोक शर्मा आदि स्थानीय निवासियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि जिस रायगढ़ चौक से मुड़पार तक कि सडक़ बनाये जाने की मांग को लेकर खरसिया के भाजपा नेता धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। 

उक्त सडक़ निर्माण को बनाये जाने का टेंडर भी खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के प्रयासों से स्वीकृत हो चुका जिसे भाजपाई भी जानते हैं, दिनांक 12 जुलाई खरसिया विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ चौक प्रवास के दैरान स्थानीय निवासियों के सामने उक्त सडक़ निर्माण को बनाये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश ठेकेदारों व सक्षम अधिकारियों को भी दिया था, जिसे पत्रकारों ने प्रमुखता से छापकर प्रकाशित किया था। उसके बावजूद खरसिया भाजपा पाटी के नेताओ द्वारा उक्त सडक़ निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का नाटक कर खरसिया में अपनी राजनीति जमीन खो चुकी भाजपा द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का उनका ये प्रपंच खरसिया क्षेत्र की जनता अच्छे से समझती हैं, रायगढ़ चौक के स्थानीय लोगो ने आगे कहा कि हमारे सुख दुख के सच्चे साथी उमेश पटेल के अथाह प्रयासों से रानीसागर ग्राम से लेकर रायगढ़ चौक तक बिटी रोड़ निर्माण कार्य करने का आदेश जारी हो चुका है एवं रायगढ़ चौक से लेकर मुड़पार तक बिटी रोड़ निर्माण का टेंडर स्वीकृत भी किया जा चुका है। 

सडक़ का नाप जोप भी हो चुका है बरसात मौसम आ जाने के कारण उक्त सडक़ को सितम्बर माह में बनाये जाने का निर्णय लिया जा चुका है। उसके बावजूद भाजपाइयों द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन किया हास्यास्पद प्रतीत होता हैं। स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि भाजपाई क्षेत्र की जनता को मूर्ख न समझे, उनके ऐसे ही कृत्यों के कारण ही क्षेत्र की जनता ने आज तक भाजपा को खरसिया विधानसभा चुनाव में कभी नहीं चुना हैं और आगे भी नही चुनेगी ऐसा प्रतीत होता हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news