रायगढ़

12 लाख के पिग आयरन चोरी मामले में जेएसडब्ल्यू कम्पनी का लोडिंग सुपरवाईजर, सेक्युरिटी गार्ड और ट्रक चालक गिरफ्तार
25-Jul-2021 6:17 PM
12 लाख के पिग आयरन चोरी मामले में जेएसडब्ल्यू कम्पनी का लोडिंग सुपरवाईजर, सेक्युरिटी गार्ड और ट्रक चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जुलाई।
12 लाख के पिग आयरन चोरी मामले में जेएसडब्ल्यू कम्पनी का लोडिंग सुपरवाईजर, सेक्युरिटी गार्ड और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई की  दोपहर करीब 03:45 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 13 एलए -1580 का चालक हारून अंसारी जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर डीआरआई मिक्स मटेरियल उठाने के लिए आया था। रात्रि के करीब 11:45 बजे ट्रक का चालक मुख्य गेट के पास लोड गाडी लेकर पहुंचा। उस समय सेक्युरिटी गार्ड उमेश यादव ड्यूटी पर तैनात था जिसने उस ट्रक को बड़ी सफाई से गेट के बाहर निकाल दिया। उसी समय सेक्युरिटी सिफ्ट इंचार्ज आशुतोष चतुर्वेदी की नजर दोनों पर पड़ी जिस पर ट्रक को रोक कर ड्रायवर से कागजात मांगे, ट्रक चालक हारून अंसारी कोई कागजात पेश नहीं किया, तब शंका होने पर ट्रेलर को वापस प्लांट के अंदर भेजकर चेक कराये तो ट्रक में मिक्स मटेरियल के स्थान पर पिग आयरन लोड किया हुआ था। 

ड्रायवर से पूछताछ किये तो बताया कि माल लोडिंग सुपरवाईजर अजीत चौधरी एवं गार्ड उमेश यादव के साथ मिलकर इन्होने 33.470 टन पिग आयरन कीमती 12,71,860 रूपये को चोरी कर ले जा रहा था।

पिग आयरन चोरी के संबंध में जेएसडब्ल्यू नहरपाली के प्रबंधक अमित सिकरवार द्वारा आज थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को मिलकर घटना की जानकारी दिया गया तथा लिखित में कार्रवाई करने आवेदन दिया गया है, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा ट्रक  चालक हारून अंसारी एवं सुपरवाईजर अजीत चौधरी तथा गार्ड उमेश यादव के विरूद्ध धारा 379,34 दर्ज कर तत्काल पुलिस टीम लेकर आरोपी ट्रक चालक हारून अंसारी ओबरा जिला गढ़वा (झारखंड) ,लोडिंग सुपरवाईजर अजीत चौधरी बोइरदादर थाना चक्रधरनगर रायगढ़, सिक्युरिटी गार्ड उमेश यादव हरसिद्धी जिला चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर चोरी गई पिग आयरन मय ट्रेलर वाहन कब्जे में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news