महासमुन्द

यार्ड रीमॉडलिंग- दोहरीकरण, दो दिनों तक नहीं चलेंगी कई टे्रनें
25-Jul-2021 6:28 PM
यार्ड रीमॉडलिंग- दोहरीकरण,  दो दिनों तक नहीं चलेंगी कई टे्रनें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जुलाई।
महासमुंद की ओर से आने जाने वाली कई ट्रेनेंं सोमवार और मंगलवार को प्री. नॉन इंटरलॉकिंग एवं 28 जुलाई से 4 अगस्त तक इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण प्रभावित रहेंगी। जानकारी के अनुसार रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत अगले दो दिनों तक गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनम एलटीटी स्पेशल 25 जुलाई एवं एक अगस्त को रद्द रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 02858 एलटीटी. विशाखापटनम स्पेशल 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को, गाड़ी संख्या 02827 पुरी.सूरत स्पेशल 25 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त को, गाड़ी संख्या 02828 सूरत. पुरी स्पेशल 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को, गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल 29 जुलाई एवं 1 अगस्त को, गाड़ी संख्या 07482 बिलासपुर तिरुपति स्पेशल 31 जुलाई एवं 3 अगस्त को, गाड़ी संख्या 09494 पुरी गांधीधाम स्पेशल 26 जुलाई 2021 एवं 2 अगस्त, गाड़ी संख्या 09493 गांधीधाम पुरी स्पेशल 30 जुलाई एवं 6 अगस्त को, गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी. पुरी सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को, गाड़ी संख्या 02143 एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को रद्द रहेगी।

जानकारी मिली है कि गाड़ी संख्या 08527 रायपुर. विशाखापट्टनम स्पेशल 25 जुलाई से 4 अगस्त तक और गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम .रायपुर स्पेशल 26 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।

इसी तरह से कुछ गाडिय़ों को तीन से 6 घंटे तक के लिए रिशेड्यूलिंग किया गया है। इसके तहत 28 जुलाई को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। 4 अगस्त को गाड़ी संख्या 02877 विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से 6 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news