कोरिया

सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, गंदगी पसरी, स्ट्रीट लाईटें भी बंद
25-Jul-2021 6:30 PM
सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, गंदगी पसरी, स्ट्रीट लाईटें भी बंद

तहसील मुख्यालय जनकपुर का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर, 25 जुलाई।
कोरिया जिले की दूरस्थ तहसील भरतपुर का तहसील मुख्यालय जनकपुर की लगभग हर सडक़ गड्ढों से पटी पड़ी है। बारिश में पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्यालय में गंदगी का आलम है।

 जिले की भरतपुर तहसील मुख्यालय जनकपुर में जनपद पंचायत की ओर पानी से भरे बड़े-बड़े गड्ढे हैं, वहीं बस स्टॉप के आसपास हर कहीं गंदगी का आलम दिखाई देता है, इसके आसपास कहीं भी लोग कचरा फेंक देते हंै, चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। उसके थोड़ा आगे जाने पर जनपद पंचायत भरतपुर का कार्यालय स्थित है, कार्यालय के सामने आधा दर्जन गड्ढे हैं, जबकि रोजाना जनपद सीईओ अपने कार्यालय में आना-जाना करते हंै, फिर भी सडक़ मरम्मत  नहीं की जाती है।

 इसी तरह मुख्य मार्ग से होकर तहसील कार्यालय तक सडक़ में गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिसमें गंदा पानी भरा रहता है। जब बड़े वाहन पानी से भरे गड्ढों के बीच से निकलते है तो पानी दोनों ओर छिडक़ जाया करता है। वहीं जनकपुर के थाने के बगल से पीएचई कार्यालय जाने वाली सडक़ पर भी कई बड़े-बड़े गड्ढे हंै, जिनमें गंदा पानी भरा हुआ रहता है। 

स्थानीय लोगों की माने तो जनकपुर में राजनीति के धुरंधर नेता है। इसके बावजूद भी छोटी छोटी समस्या का निराकरण करने कोई आगे नहीं आता है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गंदगी पसरी है हर कहीं
जनकपुर जैसे छोटे से पंचायत क्षेत्र में गंदगी को लेकर बिल्कुल सजगता नहीं देखी जा रही है, जबकि यहां आए दिन मंत्री से लेकर कई नेताओं का दौरा हर माह कुछ घ्ंाटे के लिए जरूर होता है। पूरे जनकपुर में पसरी गंदगी भी किसी की नजर नहीं पड़ती है। दरअसल, यहां सडक़ों के किनारें नालियां नहीं बनाई गई, पूर्व में बनी भी थी तो वो बंद हो चुकी है। जिसके कारण गंदा पानी सडक़ों पर बहता रहता है। पंचायत से गंदगी दूर करने के लिए आज तक किसी भी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिस कारण जिसकी जहां मर्जी होती है, कचरा फेंक दिया करता है।

स्ट्रीट लाईटें भी बंद
डीएमएफ के तहत जनकपुर में स्ट्रीट लाईट पूरे क्षेत्र में लगाई गई थी, लगने के कुछ माह बाद ही कई लाईटें बंद हो गई, जिसके कारण रात में कुछ स्थानों पर अंधेरा रहता है। विकासखंड में काफी सक्रिय अधिकारी पदस्थ है। कोरोना कॉल में क्षेत्र में परिंदा भी पर नहीं मार पाया ऐसी उन्होनें कड़ाई बरती थी, परन्तु गड्ढों भरी सडक़ें, पसरी गंदगी और बंद पडी स्ट्रीट लाइटों पर उनकी नजर आज तक नही पड़ पाई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news