महासमुन्द

नहर का सर्वे कर रहे टाइम कीपर की करंट लगने से मौत
25-Jul-2021 6:31 PM
नहर का सर्वे कर रहे टाइम कीपर की करंट लगने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

महासमुंद, 25 जुलाई। नहर का सर्वे कर रहे जल संसाधन विभाग के टाइम कीपर की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने विभाग की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पडक़ीपाली का है। 

थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि शिवप्रसाद धीवर पिता राजकुमार (40) शुक्रवार सुबह 11 बजे सिंघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पडक़ीपाली स्थित घोरघाट जलाशय नहर के पास सर्वे कर रहा था। इस दौरान नहर के पास से गुजरे विद्युत तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसके सहकर्मियों ने इलाज के लिए डायल 112 के माध्यम से सरायपाली अस्पताल लाया,  लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सहकर्मी जब अस्पताल पहुंचेे, तो वहां पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ एसएन चौधरी ने इसकी सूचना थाने को दी। मामले में सरायपाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच सिंघोड़ा पुलिस द्वारा की जाएगी। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।

सरायपाली ब्लॉक के जल संसाधन एसडीओ ने बताया कि कार्यपालन अभियंता के द्वारा घोरघाट जलाशय के नहर का सर्वे कर टीएस तैयार करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत इंजीनियर, चौकीदार व टाइम कीपर शिव प्रसाद नहर के सर्वे के लिए शुक्रवार को गए थे। शिव प्रसाद सर्वे के दौरान नहर के लेवल को मापने वाला यंत्र लेवलिंग स्टॉक से नाप ले रहा था। उसी दौरान यंत्र नहर के ऊपर से गुजरे विद्युत तार से टकराया और करंट लगते ही शिव प्रसाद यंत्र सहित नहर में गिर गया। इसके बाद कर्मचारियों ने शिवप्रसाद को नहर से बाहर निकला, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news