गरियाबंद

पटेल मरार समाज शिक्षा, विकास एवं सेवा के क्षेत्र में अग्रणी-रानी
25-Jul-2021 7:39 PM
पटेल मरार समाज शिक्षा, विकास एवं सेवा के क्षेत्र में अग्रणी-रानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई।
छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के नवनियुक्त पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल की विशेष उपस्थिति में नवनियुक्त सदस्य नन्द कुमार पटेल कृषक कल्याण बोर्ड, पवन पटेल सदस्य शाकम्भरी बोर्ड, अनुराग पटेल एवं दुखुवा राम पटेल सहित अन्य लोगों का सम्मान किया गया। जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष एंव सदस्यों निगम, मंडल के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बोर्ड के गठन से समाज में विकास की गति और तेज होगी।

जिला पंचायत सदस्य रायपुर, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज महासंघ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रानी पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पटेल मरार समाज कोई भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह शिक्षा, विकास हो या सेवा उन्होने कहा कि कोरोना काल में हमारे समाज कोराना से पीडि़त परिवारों को तन-मन-धन से सेवा करने में लगे रहे एवं मृतक व्यक्ति के नाम पर एक पौधे लगाने और उनके सरंक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समाज के शिक्षित, बेरोजगार बच्चों को समाज के अधिकारी, कर्मचारी, एवं प्रबुद्धजनों के द्वारा वीडियो क्रोंफ्रेंस के माध्यम से कैरियर गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दे रहे हैं।

श्रीमती पटेल ने कहा कि वे जब से समाज में जुडक़र कार्य करना प्रारंभ किया, तब से समाज की महिलाओं को संगठित करके रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित कर रही हंै। बहुत सारी सामाजिक कुरीतियों को दूर करके पति खोई व परित्यक्ता बहनों को समाज की हर गतिविधियों में समाजिक व मांगलिक कार्यों में सह सम्मान भागिदारी निभाने का अधिकार दिलाया, जिससे समाज की महिलाएं जागरूक और संगठित होकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक समाज विकास मे अपना योगदान प्रदान कर रही हंै। यह सब मेरे लिए सुखद सराहनीय एवं प्रेरणा दायक है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news