बीजापुर

उर्वरक और बीज की कमी के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार - नीना
25-Jul-2021 10:25 PM
उर्वरक और बीज की कमी के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार - नीना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  25 जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार समिति की सदस्य नीना रावतीया उद्दे ने कहा कि भाजपा किसानों के नाम पर महज घडिय़ासी आंसू बहा रही है। राज्य में खाद की कमी के कुछ जगहों पर जो हालात बने हैं, उसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

श्रीमती उद्दे ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मंगाए गए लगभग 11 लाख टन उर्वरकों की समय पर आपूर्ति नहीं की जा रही है। राज्य को अभी तक जितनी आपूर्ति होनी थी, केंद्र ने उसका आधे से भी कम सिर्फ 45 फीसदी ही आपूर्ति की। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से राज्य को तीन लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त उर्वरकों की मांग की थी, केंद्र ने इस पर भी कोई जबाब नहीं दिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति बदनीयती इसी से झलकती है कि छत्तीसगढ़ को केन्द्र ने उसको आबंटित खाद पर 45 प्रतिशत ही दिया है, जबकि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों को मोदी सरकार ने वहां के लिये आवंटित कोटे का 90 प्रतिशत सप्लाई पूरा कर दिया है। एआईसीसी सदस्य  ने भाजपा नेताओं से पूछा कि बताएं किस भाजपा विधायक-सांसद ने केंद्र से छत्तीसगढ़ को सरकार के द्वारा मांगे गए उर्वरकों की आपूर्ति शीघ्र करने के लिए पहल की, या कोई पत्र लिखा। क्या राज्य के किसानों के हित में भाजपा नेताओं का कोई नैतिक अधिकार नही बनता?

उन्होंने आगे कहा कि राज्यो को यूरिया देना केंद्र का काम है।

पूरे देश मे यूरिया की सप्लाई सही नही हो रही तो उसके पीछे मोदी सरकार जबाबदेह है। प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि उनकी सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ 2022 तक देश में यूरिया की कमी आधा करने की दिशा में काम कर रही है। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के केंद्र सरकार राज्यों में किसानों तक यूरिया की सप्लाई का कोटा अघोषित रूप से कम करना शुरू कर दिया है। ताकि मोदी द्वारा घोषित यूरिया की खपत कम करने का लक्ष्य 2022 तक पूरा हो सके। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों से कहा कि वे फिक्र न करें, राज्य में कांग्रेस सत्ता में है और कांग्रेस के रहते छत्तीसगढ़ के किसानों का अहित नहीं हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news