कोण्डागांव

मांगों को ले सर्व आदिवासी समाज का सातवें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
25-Jul-2021 10:26 PM
मांगों को ले सर्व आदिवासी समाज का सातवें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

केशकाल, 25 जुलाई। सर्व आदिवासी के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई के निर्देशानुसार 19 जुलाई से समूचे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर आदिवासी समाज द्वारा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई है। आज इस धरना प्रदर्शन का सातवां दिन था, जहां समाज के लोगों से मिलने सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा सांसद सोहन पोटाई व पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा समाज के प्रदेश संरक्षक अरविंद नेताम केशकाल पहुंचे थे।

उन्होंने समाज के लोगों से बातचीत कर धरना प्रदर्शन की स्थिति को जाना। साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष  सोहन पोटाई ने कहा कि पूरे प्रदेश के 146 विकासखंड में सर्व आदिवासी समाज द्वारा सात दिनों तक शांतिपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया गया। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से हमारी मांगों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

पोटाई ने कहा कि प्रदेश सरकार यह न सोचें कि हम हमारी मांगों को पूरा करवाए बिना हट जाएंगे। या तो उन्हें भी हटा कर हम धरना खत्म करेंगे या फिर अपनी मांगों को पूरा करवाने के बाद आंदोलन खत्म करेंगे। आज शाम समाज की बैठक के बाद आंदोलन की अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी, इसके पश्चात प्रदेश में जो भी होगा, उसकी पूर्ण जवाबदेही सरकार की होगी। अब तक हम प्रदेश के 146 ब्लॉक में ट्रेलर दिखा रहे थे, लेकिन अब पिक्चर दिखाने का वक्त आ गया है। समाज के लोगों से विचार विमर्श करने के पश्चात हम क्रांतिकारी कदम उठाएंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश संरक्षक अरविंद नेताम ने कहा कि समाज के द्वारा विगत 7 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन इसके मूल आधार संवैधानिक व्यवस्था का पालन न होना समाज के लिए चिंता का विषय है। और इसका पालन करवाना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है और यदि शासन प्रशासन इसका पालन करवाने में विफल हो रहे हैं तो यह बहुत बड़ी विडंबना है। सरकार को यथाशीघ्र इस ओर ध्यान देना चाहिए, वरना भविष्य में समाज इस मामले में कठोर कदम उठाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news