कोरिया

नशीली इंजेक्शन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
25-Jul-2021 10:29 PM
नशीली इंजेक्शन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 25 जुलाई। झगराखंड पुलिस ने बाइक में नशीली इंजेक्शन लेकर जा रहे 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से 7 हजार की नशीली इंजेक्शन जब्त की गई है।

झगराखंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल से मनेंद्रगढ़ की ओर से तीन व्यक्ति नशीली इंजेक्शन लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिऐ झगराखंड, खोगापानी की ओर थाना झगराखंड के सामने मेन रोड होकर जाने वाले हैं। सूचना पर थाना झगराखाड के सामने घेराबंदी की गई।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी16सीसी-0365 पर सवार 3 व्यक्ति पहुंचे और पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोडक़र भागने का प्रयास किए, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुर्रे (23) पशु चिकित्सालय के पास मनेंद्रगढ़, दूसरे ने अपना नाम देवेंद्र दास पनिका (22) मनेद्रगढ़ सांई मंदिर के पास एवं तीसरे ने सागर यादव (19) अहमद कालोनी बंगाली मोहल्ला निवासी मनेद्रगढ़ का होना बताया। तीनों आरोपियों के पास से कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन जब्त की गई। जब्त नशीली इंजेक्शन की अनुमानित कीमत 7 हजार 356 रूपए आंकी गई है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रद्युम्न तिवारी, प्रधान आरक्षक किशन चौहान, आरक्षक पुरुसोत्तम राय, ललित यादव, नवीन कुमार, अनिल जांगड़े, मुरारी सिंह, सैनिक उमाशंकर मिश्रा, भूपेद्र सिंह तथा सूकी अहमद शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news