दुर्ग

राजस्व निरीक्षकों ने अपर कलेक्टर के खिलाफ की शिकायत
25-Jul-2021 11:19 PM
राजस्व निरीक्षकों ने अपर कलेक्टर के खिलाफ  की शिकायत

दुर्ग, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में जिले के राजस्व निरीक्षक शनिवार को कलेक्टोरेट पहुंचे जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर राजस्व निरीक्षकों ने अपर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की उन्होंने अपर कलेक्टर द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने का आरोप लगाया।

ऱाजस्व निरीक्षकों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई द्वारा नजूल के एक पुराने प्रकरण में नजूल शाखा में पदस्थ राजस्व निरीक्षक उज्जवल पांडे को अपने कार्यालय में बुलाकर अकारण दुव्र्यवहार किया गया इससे पीडि़त राजस्व निरीक्षक मानसिक रूप से प्रताडि़त है। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी द्वारा पूर्व में भी कर्मचारियों से इस प्रकार दुव्र्यवहार किया जाता रहा है, जिससे जिले के राजस्व निरीक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग किया कि  अधिकारी द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के लिए संबंधित राजस्व निरीक्षक से माफी मांगते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो यह आश्वस्त की जाय मामले में 3 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर राजस्व निरीक्षकों ने कठोर निर्णय लेने की चेतावनी दी है। अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई का कहना है कि संबंधित राजस्व निरीक्षक को सरकारी काम बताया था, जिसका समय सीमा में काम कर प्रकरण प्रस्तुत करने बोले थे उच्च अधिकारियों का भी समय सीमा में प्रकारण प्रस्तुत करने निर्देश हैं। इस संबंध राजस्व निरीक्षक संघ वालों को बता दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news