बलौदा बाजार

कसडोल में श्रीराम आरोग्य केंद्र का उद्घाटन
26-Jul-2021 6:45 PM
कसडोल में श्रीराम आरोग्य केंद्र का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 26 जुलाई। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा कसडोल नगर में बजरंग चौक स्थित संजीवनी हास्पिटल में श्री राम आरोग्य केंद्र की स्थापना की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण से पीडि़त मरीजों को बहुत ही न्युनतम शुल्क पर मेडिकल उपकरण जैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर, मेडिकल बेड, वाकर, कमोड चेयर, आईवी स्टैंड, बीपी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि जरूरी एवं महंगे सामान किराए पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे और साथ ही वी मेड  के माध्यम से निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।  उक्त कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा किया गया।

 उन्होंने कहा कि श्री राम आरोग्य केंद्र के कसडोल में स्थापना से जरूरतमंदों को पर्याप्त लाभ होगा। टेली मेडिसिन कसडोल जैसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा, जो मरीज संसाधन के अभाव में इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ये बहुत ही कारगर है।

विहिप के केंद्रीय मुख्य कोषाध्यक्ष रमेश मोदी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर जिले के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा  ऐसा जिला है जहां श्रीराम आरोग्य केंद्र के माध्यम से सेवाएं दी जा रही है और इसके लिए वहां के समस्त कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

  विहिप के जि़ला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के उद्बोधन में विहिप के सेवा कार्यो की जानकारी प्रदान की गई एवं कसडोल में इस सेवा को प्रारंभ करने के संबंध में उन्होंने कहा कि शहरों में मरीजों को आसानी से संसाधन उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन गांवों में संसाधन की कमी और पैसों के अभाव मे लोग इलाज से वंचित रह जाते हैं, इसलिए हमने कसडोल का चयन किया।

जिले के संघचालक श्री खोड़स कश्यप द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपयोगी होना बताया। साथ ही कसडोल से डॉक्टर विकास मिश्रा जी श्री राम आरोग्य केन्द्र संरक्षक ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या मे संसाधन जुटाकर मरीजों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे।

 घनश्याम चौधरी प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने अपने उद्बोधन में अधिक से अधिक लोंगों को इस सेवा कार्य से जुडऩे का आह्वान किया एवं साथ ही हिंदू समाज से आग्रह किया की यदि इस पुनीत कार्य में अपनी स्वेच्छानुसार चिकित्सकीय सामान देना चाहें तो उनका स्वागत है, साथ ही उन्होंने डॉ. विकास मिश्रा के समर्पित सेवा भाव के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र वर्मा प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, धवल शाह प्रांत कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विभाग संयोजक ऋषि मिश्रा, विहिप जि़ला मंत्री राजेश केशरवानी, हेमंत वर्मा, रवि वर्मा, शिव प्रकाश तिवारी, सुशील भुशानीया, डॉ. सुजाता पांडेय, ज्ञानशु वर्मा,पं. गोरेलाल तिवारी जी,सुधीर पांडेय, पुनेश्वर नाथ मिश्रा,वासुदेव ठाकुर, निरज तिवारी, अश्वनी, परासदीप, देव साहू, कृष्ण कांत पांडेय, नारायण, विनीत उपस्थित रहे।

इस दौरान श्री राम आरोग्य केंद्र के संचालक मण्डल की भी घोषणा की गई, जिसमें संरक्षक डॉ विकास मिश्रा, अध्यक्ष सुंदर साहु, सदस्य शुलभ द्विवेदी, कृष्ण कांत पांडे, हेमंत वर्मा, ओमप्रकाश यादव, विजय लहरे को मनोनीत किया गया।

विहिप बलौदा बाज़ार भाटापारा जि़ले के समरसता प्रमुख विनय गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन  विहिप विभाग समरसता प्रमुख सुशील भुसानीया ने किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्य आरोग्य केंद्र में तथा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news