बिलासपुर

करगीरोड स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे डीआरएम
26-Jul-2021 6:47 PM
करगीरोड स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे डीआरएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड-(कोटा), 26 जुलाई।  कल सुबह  अपने एकदिवसीय दौरे पर करगीरोड स्टेशन पहुंचे  बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम आलोक सहाय विभागीय-अधिकारी कर्मचारीयो के साथ  करगीरोड रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।

जानकारी मिलते ही मीडिया के अन्य पत्रकार सहित कोटा नगर के जनप्रतिनिधि-स्थानिय आमजन डीजल ऑटो चालकों के द्वारा अपने एकदिवसीय दौरे पर करगीरोड स्टेशन पहुचे बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम आलोक सहाय से मुलाकात की। करगीरोड स्टेशन में पूर्व में चल रही ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग का एक ज्ञापन सौंपकर वर्तमान-स्थिति से अवगत कराया गया, मीडिया की उपस्थिति में स्थानिय-जनप्रतिनिधियों-आमजनों-व्यापारियों सहित डीजल-ऑटो चालकों ने इस कोविड-कॉल में सारी-समस्याओं से डीआरएम साहब को अवगत कराते हुए पूर्व की भांति करगीरोड स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है..जिस पर डीआरएम बिलासपुर आलोक-सहाय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि 31-जुलाई तक गाइड लाइन प्रभावशील है। उसके बाद इसके बारे में निर्णय  लिया जाएगा।

डीआरएम बिलासपुर आलोक सहाय से स्थानिय मीडिया-कर्मियों ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए स्थानिय लोगो की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर डीआरएम ने पूरी तरह से समस्याओं के निदान के लिए आश्वस्त किया।

आगे डीआरएम-बिलासपुर से मीडिया-कर्मियों ने  ओवरब्रिज-मेडिकल-यूनिट स्टेशन में आरपीएफ के दो जवानों की परमानेंट-पेट्रोलिंग-ड्यूटी सहित धार्मिक स्थल भनवारटंक-स्टेशन में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते व उनकी सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन में और भी सुविधाएं बढ़ाने हेतु संज्ञान दिलाया जिस पर डीआरएम आलोक सहाय ने इस पर भी ध्यानाकर्षण करते हुए आश्वस्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news