बलौदा बाजार

बाबू निलंबित, रिश्वत लेते पकड़ाया था
26-Jul-2021 6:48 PM
बाबू निलंबित, रिश्वत लेते पकड़ाया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 26 जुलाई। बिलाईगढ़ ब्लाक शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू जिसे घूस लेते हुए एसीबी की टीम नें रंगे हाथों गिरफ्तार किया था ।जिसे तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार सी एस धु्रव नें निलंबित कर ब्लाक शिक्षा कार्यालय कसडोल में अटैच कर दिया है।

बिलाईगढ़ बीईओ आफिस में सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ बाबू को शुक्रवार को ही घूस लेते गिरफ्तार किया गया था। बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ बीईओ आफिस में तैनात रथराम बंजारे अपने विभाग के कर्मचारी के बेटे से 15 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। हालांकि ये रिश्वत की रकम की पहली किश्त थी, जिसे लेते हुए उसे पकड़ा गया था।  हालांकि डीईओ  ने शनिवार को इस मामले में बीईओ से भी मामले की जानकारी ली है। हालांकि इस मामले में बीईओ ने पूरी तरह से अनिभिज्ञता बतायी है।

बलौदाबाजार के डीईओ सीएस ध्रुव ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही उसे सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। डीईओ ने सस्पेंशन के दौरान रथराम बंजारे का मुख्यालय कसडोल बीईओ आफिस कर दिया है। दरअसल बिलाईगढ़ बीईओ आफिस का बाबू आरआर बंजारे शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के बेटे से जीपीएफ, गेच्यूटी और मेडिकल क्लेम के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था। कर्मचारी का करीब 2.35 लाख रूपये निकलना था ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news