बलौदा बाजार

सूने घर का ताला तोडक़र चोरी
26-Jul-2021 7:17 PM
 सूने घर का ताला तोडक़र चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 26 जुलाई। कसडोल पुलिस थाना के चौकी लवन अंतर्गत ग्राम कोरदा के एक सूने मकान का फायदा उठकर रात में सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। पुलिस चौकी लवन में प्रार्थी का रिपोर्ट दर्ज कर चोरों के तलाश में पुलिस जुट गई है ।   

शुक्रवार की रात्रि एक ूसूने घर में अज्ञात चोरों ने सुनेपन का फायदा उठाकर घर में रखे धान, गेहू, खाद, पंखा सहित अन्य छोटे सामान को पार कर दिया।

घर मालिक बारिश होने व लाईट नहीं होने पर घर में सोने नहीं जा पाया। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चारों द्वारा बाड़ी और घर का दरवाजा का ताला को तोडक़र घर में रखे उक्त सामान को पार कर दिया। जिसे घर मालिक को 60 हजार रूपये का नुकसान हो गया। चोरी होने की जानकारी घर मालिक को सुबह होने पर मालिक ने लवन चौकी पहुंचकर उक्त मामले की लिखित में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार ग्राम कोरदा का निवासी जितेन्द्र वर्मा पिता टीकाराम वर्मा जो कि गांव के सोलहा तालाब, शिव मंदिर के सामने में उनका घर स्थित है। इसके अलावा गांव की बस्ती में भी उनका घर है। बस्ती वाले उक्त सभी परिवार रहते है। रात्रि में सोने के लिए मंदिर के सामने स्थित नया घर में हर दिन कोई न कोई सदस्य जाते थे। 23 जुलाई दिन शुक्रवार की रात्रि बारिश होने व लाईट नहीं होने पर नया घर में सोने के लिए नहीं जा पाये थे। इसी का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चारों द्वारा सुनेपन का फायदा उठाकर सबसे पहले चोरों द्वारा घर के बाहर जाली तार के घेरा में लगे टीन के दरवाजे का ताला को तोडक़र, उसके बाद घर के अन्दर लकड़ी का दरवाजा में लगे ताला को तोडक़र 15 बोरी सरना धान 20 हजार, 25 बोरी श्रीराम धान कीमत 30 हजार रूपये, गेहू एक क्वींटल कीमत 3 हजार रूपये, ग्रोमोर खाद कीमत 1500 रूपये, सीलिंग पंखा कीमत 1500 रूपये, होम थे्रटर कीमत 2000 रूपये, एक तालपतरी कीमत 1 हजार रूपये सहित अन्य छोटे-छोटे सामान को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है। कुल 60 हजार रूपये की सामान को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया। सुबह करीब 6 बजे पीडि़त का भाई संदीप वर्मा उक्त नया घर में गया हुआ, तो दरवाजा पहले से ही खुला था। और देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था, और धान की बोरी भी गायब होने की जानकारी घर में पीडित के भाई ने बताया।

जिसके बाद पीडि़त प्रार्थी ने पुरे परिवार सहित नये घर में जाकर देखा तो किसी अज्ञात चोर द्वारा धान, गेहू, खाद, पंखा, होम थे्रटर को ले जाने की जानकारी मिला। घर में रखा धान का दाना बाहर में गिरा हुआ था। इसी से ही पीडि़त प्रार्थी ने चोरी होने का अंदेशा लगाया और लवन चौकी पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news