महासमुन्द

सावन का पहला सोमवार, शिवालयों में जलाभिषेक, लेकिन भीड़ नहीं
26-Jul-2021 7:18 PM
  सावन का पहला सोमवार, शिवालयों  में जलाभिषेक, लेकिन भीड़ नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 जुलाई। रविवार से सावन का महीना शुरू हो गया है। आज सावन का पहला सोमवार है। सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। लेकिन इस साल भी मंदिरों में पहले जैसी भीड़ नहीं है। सावन महीने को देखते हुए इस शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कोविड संक्रमण के प्रभाव के चलते कोरोना गाइडलाइन के तहत ही भक्तों को मंदिरों में प्रवेश दिया जा रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी कांवर यात्रा नहीं निकलेगी। कांवर यात्रा समिति के बाबूलाल साहू ने बताया कि कांवर समिति की ओर से कोविड को देखते हुए इस साल भी कांवर यात्रा का आयोजन नहीं किया गया है। जो भक्त अपनी इच्छा से जाना चाहते हैं वे यात्रा पर जा सकते हैं।  लेकिन समिति की ओर से इसकी कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।

मालूम हो कि इस साल भी सावन में चार सोमवार पड़ रहा है। पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त व चौथा व अंतिम 16 अगस्त को पड़ेगा। आगामी 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन पर्व मनाने के साथ सावन की विदाई होगी। शहर सहित आसपास कनेकेरा, बम्हनी, सिरपुर के शिवालयों में सावन के मद्देनजर पूरी तैयारियां कर ली गई है। सोमवार को पूजारियों द्वारा विशेष पूजा. अर्चना जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिरों में दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए शनिवार से कांवरियों का जत्था बम्हनी से जल लेकर सिरपुर के लिए रवाना होता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कांवर यात्रा नहीं निकली। प्रशासन ने पूर्व में ही यात्रों को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। अनलॉक के जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक आयोजनों पर रोक रहेगी। वहीं मंदिर समिति ने भी बैठक में निर्णय लेते हुए भंडारा स्थगित कर दिया है। प्रशासन ने केवल मंदिर में दर्शन की छूट दी है, इसके लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है। मंदिरों में भीड़ नहीं रहेगी। एक-एक करके श्रद्धालु दर्शन करेंगे।

पं. पंकज तिवारी ने बताया कि इस साल सावन माह में सूर्य.-शनि का प्रतियोग बन रहा है। सूर्य कर्क राशि में भ्रमण कर रहे हैं। वहीं शनि मकर शनि में है। जिससे सूर्य और शनि आमने सामने की स्थिति में है। बताया गया है कि इसका असर राजनीति, व्यापार एवं मौसम पर पड़ेगा। उतार.चढ़ाव की स्थिति निर्मित रहेगी। सावन माह के साथ त्योहारों की श्रृंखला शुरू होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news