रायगढ़

बैंक में चोरी की कोशिश, 24 घंटे के अंदर आरोपी बंदी
26-Jul-2021 7:21 PM
बैंक में चोरी की कोशिश, 24 घंटे के अंदर आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसीवां, 26 जुलाई। एसबीआई गाताडीह में चोरी की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंतर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार23 जुलाई  को प्रार्थिया संगीता एक्का (डिप्टी मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक शाखा गाताडीह) द्वारा एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर सरसीवा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जुलाई के दरम्यानी रात्रि करीबन 2 बजे अज्ञात चोर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा गाताडीह में चोरी करने की नीयत से शाखा प्रबंधक के केबिन में स्थित लोहे की खिडक़ी को तोडक़र अंदर प्रवेश कर रोकड़ कक्ष की ग्रिल एवं दरवाजे के संकल को तोडक़र रोकड़ कक्ष में प्रवेश करके रोकड़ आलमारी को तोडऩे का प्रयास किया कि तथा रोकड़ कर में स्थित सीसीटीव्ही कैमरे को नुकसान पहुंचाया।

विवेचना दौरान घटना स्थल का बारीकि से निरीक्षण कर घटना स्थ्ल एसबीआई बैंक पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आसपास दुकानों में लगे कैमरे  का फुटेज निकालकर लगातार 10 घण्टे तक बारीकी से निरीक्षण कर संदेही का पहचान कर आसपास के गांव मे संदेही का फोटो दिखाकर संदेही प्रेमसिंह उर्फ गोलू सिदार को थाना लाकर बारिकी से पूछताछ किया गया, जो घटना कारित करना स्वीकार करने से  मेमोरण्डम कथन मे इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टार्च, प्लास पेंचिस एवं लोहे के राड़ को जब्त किया गया। आरोपी प्रेमसिंह उर्फ गोलू सिदार (21)गाताडीह के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तारकर न्यायिक रिमांड पर जेलभेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरी जी.एस. देशमुख,आरक्षक देव निराला, मोहन मेश्राम, कैलाश जांगडे, उमेश चन्द्रवंशी का विशेष योगदान रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news