दुर्ग

2 साल से फरार ठगी के दो आरोपी दिल्ली से बंदी
26-Jul-2021 7:22 PM
 2 साल से फरार ठगी के दो आरोपी दिल्ली से बंदी

   लॉटरी का लालच देकर की थी धोखाधड़ी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 26 जुलाई। दो वर्षों से फरार धोखाधड़ी के दो आरोपियों को उतई पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी डील्स जेड हब कंपनी के संचालक हैं, वे लोक लुभावन स्कीम बताकर ठगी करते थे। आरोपियों ने सीआईएसएफ के कर्मचारी को लॉटरी का लालच देकर धोखाधड़ी की गई थी।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण अनंत साहू तथा एसडीओपी पाटन  आकाश राव गिरेपुंजे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पांडे द्वारा उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिल्ली जाकर धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रवीण चौधरी (32 वर्ष) सीआईएसएफ के द्वारा थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि डील्स जेड हब नामक एक ई कॉमर्स कंपनी द्वारा लोकलुभावन स्कीम बता कर काल कर अलग-अलग समय से विभिन्न खातों में कंपनी के संचालकों द्वारा प्रार्थी से लगभग 5,70,000 की धोखाधड़ी की गई।

प्रार्थी की शिकायत पर थाना उतई ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी रितेश कौशल (32) खाद्य कॉलोनी जैतपुर कालिंदी दिल्ली, महेश कुमार सिंह (30) सुभाष पार्क शाहदरा उत्तर पूर्व दिल्ली विगत 2 वर्षों से फरार थे, जिसे थाना उतई की टीम द्वारा दिल्ली जाकर साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news