राजनांदगांव

किसानों ने लगाए डेढ़ लाख मुनगा व 60 हजार फलदार पौधे
26-Jul-2021 7:54 PM
किसानों ने लगाए डेढ़ लाख मुनगा व 60 हजार फलदार पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 26 जुलाई। किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने इस वर्ष ब्लॉक में डेढ़ लाख से अधिक मुनगा पौधा का रोपण हुआ है। मुनगा के साथ ही मिश्रित प्रजाति के 60 हजार पौधे भी लगाए गए हैं। जिसमें आय देने वाले आंवला, काजू, पपीता, अनार, आम आदि फलदार पौधों को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही छायादार पौधे भी गांव-गांव रोपित किए गए हैं। इससे लोगों को छाया एवं सकुन भी मिल सके। योजना के अनुसार ब्लॉक में आय देने वाले कुल 2 लाख 10 हजार पौधों का रोपण हो चुका है।

मनरेगा के माध्यम से इस बार गांव-गांव किसानों व मजूदरों को मुनगा का पौधा वितरण किया गया है। यह पौधे ग्रामीण अपने खेत, बाडिय़ों व कोठारों में लगा रहे हैं। जिससे भविष्य में इन पौधों के माध्यम से ग्रामीणों को एक निश्चित आय प्राप्त हो और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। सांगली नर्सरी के प्रभारी डिप्टी रेंजर गोपाल यादव ने बताया कि मुनगा का पौधा लगभग डेढ वर्ष में तैयार हो जाएगा और फल देना भी शुरू कर देगा। इससे ग्रामीणों की आय शुरू  हो जाएगी। मुनगा के अलावा फल देने वाले आंवला, आम, काजू, अनार, पपीता के पौधे भी किसानों को वितरित किए गए हैं। सांगली नर्सरी में पदस्थ वनरक्षक ने बताया कि किसानों को समृद्ध बनाने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के माध्यम से ग्राम पंचायतों को दो से ढाई हजार पौधा वितरित किया जा रहा है। इसमें 75 प्रतिशत पौधे मुनगा एवं 25 प्रतिशत पौधे मिश्रित व फल देने वाले प्रजाति के शामिल हैं।

नर्सरी प्रभारी गोपाल यादव ने बताया कि जिन स्थानों से पौधारोपण के लिए अधिक मांग हो रही है उन्हें लक्ष्य से अधिक पौधे भी दिए जा रहे हैं, पर कम से कम हर ग्राम पंचायतों को दो-दो हजार पौधे हर पंचायत को दिए गए हैं। भड़सेना व सेम्हरबांधा के सरंपच मोहन ध्रुवे व राजू परतेती ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से आए पौधों को ग्रामीणों को वितरित किया गया है और उन्हें पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत पौधरोपण करने पर किसानों को प्रति एकड़ प्रति वर्ष दस दस हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि मिलेगी। स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू व मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी ब्लॉक में जहां-जहां पहुंच रहे हैं, वहां इस योजना का खूब प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और कृषकों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान कर रहे हैं।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अय्यूब खान ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से किसानों को समृद्ध बनाने इस वर्ष ग्राम पंचायतों को डेढ लाख मुनगा एवं 60 हजार मिश्रित प्रजाति के फलदार पौधे वितरित किए गए हैं। इसके अलावा मांग के अनुसार हर संस्था, समिति एवं ग्रामीणों को नि:शुल्क पौधा वितरित किया जा रहा है। जनपद सीईओ बीएल देहारी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ब्लॉक के 69 ग्राम पंचायतों में किसानों को मुनगा एवं अन्य प्रजाति के पौधे बांटे गए हैं। ग्रामीण भी इस वर्ष पौधरोपण के लिए विशेष रूचि ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news