दुर्ग

बरसात में आशियाना न हटाए निगम प्रशासन
26-Jul-2021 8:01 PM
 बरसात में आशियाना न हटाए निगम प्रशासन

   सालों से स्थापित स्लम निवासियों को जल्द मिले पट्टा -वोरा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,  26 जुलाई। झुग्गी बस्तियों के सैकड़ों लोग निगम द्वारा नोटिस देकर बेदखली की शिकायत लेकर  विधायक अरुण वोरा से मिले। जिस पर विधायक वोरा ने आयुक्त हरेश मण्डावी से चर्चा की। कहा कि बरसात में निगम प्रशासन आशियाना न हटाए।

ज्ञात हो कि शहर के निवासी जिनके स्वयं के आवास एवं जमीन नहीं है, उन्हें नगर निगम द्वारा आवासहीनों का सर्वे पूर्व में किया जा चुका है। जिसमें लगभग 25 हजार लोग मकान मिलने की आस लगाए बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ 50 वर्षों से स्थापित स्लमबस्तियों में निगम द्वारा नोटिस देकर बेदखली की शिकायत लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग विधायक अरुण वोरा से मिले।

डबरापारा, सिकोलाबस्ती, करहीडीह के आसपास रहने वाले निवासियों ने बताया कि कई बार पट्टा आबंटित करने के लिए नगर निगम में आवेदन किया है, किन्तु अब तक पट्टा नहीं मिल पाया है। पट्टा की मांग के साथ ही बरसात में आशियाना हटाने का कार्य में रोक व मकानों की नपाई जपाई कर परेशान किया जा रहा हैं। जिस पर विधायक वोरा ने आयुक्त हरेश मण्डावी से चर्चा कर कहा कि कोरोनाकाल में लोग बेरोजगारी के चलते रोजी-रोटी के लिए परेशान हंै और ऊपर से बरसात के मौसम में वार्ड के निवासी आवासहीनों की पट्टा व आवास न मिलने की लगातार शिकायत मिल रही है।

श्री वोरा ने कहा कि इनकी जानकारी शासन को भेजकर राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा देने एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के अंतर्गत जरुरतमंदों को पक्के मकानों का आबंटन करने के लिए निर्माण में तेजी लाना आवश्यक है। नगर निगम आयुक्त स्वयं वार्ड-वार्ड का दौरा कर आमजन से मिल रही शिकायतों का निराकरण करें। जिससे सभी आवासहीनों के सर पर छत मिल सके एवं जरुरतमंद जो की वर्षों से निवासरत् है उन्हें पट्टा देने के साथ ही मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध कराए जाए।

इस दौरान पार्षद उषा ठाकुर, विनोद सेन, प्रमोद साहू, राकेश साहू, रामदास यादव के साथ सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news