महासमुन्द

स्टे आदेश के बाद भी बना रहा मकान, कार्रवाई की मांग
26-Jul-2021 8:05 PM
स्टे आदेश के बाद भी बना रहा मकान, कार्रवाई की मांग

महासमुंद, 26 जुलाई। कलेक्टर व तहसीलदार के स्थगन आदेश के बावजूद अवैध निर्माण कराने वाले के खिलाफ  कार्रवाई की मांग एसडीएम से की गई है।  प्रार्थी नयापारा निवासी दुलारी बाई ने बताया कि मेरी माता के नाम पर इमलीभांठा वार्ड क्रमांक 2 महासमुंद में 0.025 हेक्टेयर भूमि है। जिसका बंटवारा मेरी बहन विमला बाई, जगदीश, कन्हैया, मन्नू व गोकुल साहू के बीच होना है। लेकिन मेरे भाई गोकुल साहू ने उक्त जमीन को अपने नाम करा लिया है। दुलारी के मुताबिक बीते 13 मार्च को तहसीलदार ने स्थगन आदेश दिया था। लेकिन मिलीभगत के जरिए स्थगन आदेश हटवा दिया गया और काम शुरू करा दिया गया। इसके बाद मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने 2 जुलाई को मामले का निराकरण तक तहसीलदार द्वारा जारी किया गया स्टे आदेश प्रभाशील रखने के निर्देश दिए। बावजूद गोकुल साहू मकान निर्माण करा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news