राजनांदगांव

नाकामी को छुपाने आंदोलन की धमकी दे रही विधायक छन्नी- भाटिया
26-Jul-2021 8:21 PM
  नाकामी को छुपाने आंदोलन की धमकी  दे रही विधायक छन्नी- भाटिया

  विपक्षी दल का काम कर रही सत्तापक्ष की विधायक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जुलाई। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने खुज्जी विधायक छन्नी साहू द्वारा बिजली कटौती के मामले में जन आंदोलन करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि सत्ता पक्ष के नेता अपनी नाकामियों को छुपाने इस तरह का बयान देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने हैरानी जताते कहा कि जो काम विपक्ष को करना चाहिए, उसे सत्ता पक्ष के लोग कर रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का कोई प्रभाव और महत्व नहीं रह गया है। कायदे से ऐसे कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे बिजली विभाग के अधिकारियों को आंदोलन की धमकी देने के बजाय समस्याओं को हल करके दिखाएं।

श्री भाटिया ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल बीतने के बावजूद कांग्रेस विधायक और जनप्रतिनिधि अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। इस कारण आम जनता से उनकी दूरी बढ़ गई है और अधिकारी भी उनकी बातों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। जिससे तंग आकर और अपनी फजीहत होते देख जन आंदोलन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। चाहे वह बिजली का मामला हो या धान खरीदी और बोनस भुगतान का।

श्री भाटिया ने कहा कि अपनी फजीहत होते देख खुज्जी विधायक द्वारा बिजली समस्या को लेकर आंदोलन करने की धमकी दिया जाना सिर्फ  ढोंग और अपनी नाकामी को छुपाने का स्टंट मात्र है। उन्होंने कहा कि छन्नी साहू कहने को तो खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं, लेकिन उनका पूरा ध्यान अपने गृहग्राम से सबसे करीब छुरिया को छोडक़र अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में है। इससे ऐसा लगता है कि वह सिर्फ चौकी क्षेत्र की विधायक हैं अथवा उन्हें सिर्फ  चौकी क्षेत्र के मतदाताओं ने ही वोट देकर चुना है।

 गांवों में शराब बिक्री का जोर

श्री भाटिया ने कहा कि छुरिया नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग हो रही है। गांव-गांव में शराब बिक्री, जुआ और सट्टे का जोर है। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों की हालत दयनीय हो चुकी है। किसान खाद-बीज के लिए परेशान हैं। पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसानों को धान बोने और रोपा लगाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए पंप लो-वोल्टेज के कारण ठीक से चल नहीं पा रहे हैं। ऊपर से बार-बार अघोषित बिजली कटौती और गांवों में रात-रात भर बिजली गुल होने से लोगों को हो रही परेशानियों की ओर विधायक का ध्यान आखिर क्यों नहीं जाता। लोगों की इन समस्याओं का आखिर कोई हल क्यों नहीं निकाल पा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news