रायगढ़

दोनों पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
26-Jul-2021 8:41 PM
दोनों पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

रायगढ़, 26 जुलाई। घर के बाहर बैठे लोगों के ऊपर सडक़ से गुजरते समय बाइक से कीचड़ छिटकने पर विवाद हो गया। विरोध जताने पर बाइक सवार व्यक्ति ने हमला करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया। पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिस पर खरसिया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पूरा मामला ग्राम पुरैना का है जहां शिकायतकर्ता रामबाई गबेल अपने बेटे वेद प्रकाश गबेल और देवर बेटा योगी कुमार गबेल के साथ घर के बाहर बैठे थे, तभी वहां से भरत भारद्वाज अपनी मोटरसाइकिल से पार हो रहा था। रोड में कीचड़ होने के कारण गंदा पानी योगी कुमार के ऊपर छिटक गया तो उन्होंने इसका विरोध जताते हुए कहा कि गाड़ी देखकर नहीं चला सकते क्या..? इतने में भरत भारद्वाज तीनों को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर योगी और वेद प्रकाश को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उक्त घटना के बाद भरत भारद्वाज प्रतिदिन घर के सामने आकर गंदी गंदी गाली गलौच करता है। और जान से मारने की धमकी देते रहता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news