दुर्ग

सरस्वती पूजन में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
26-Jul-2021 8:42 PM
 सरस्वती पूजन में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,  26 जुलाई। आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग के आध्यात्मिक वातावरण में 5 वर्ष से 20 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने मां सरस्वती की आराधना एवं पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि के आशीर्वाद एवं विवेक मुनि एवं सतीश मुनि की प्रेरणा से आनंद मधुकर रतन भवन में मां सरस्वती पूजन का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।

मां सरस्वती की आराधना के लिए बच्चे सफेद परिधान में मुंह पत्ती बैठने के लिए आसन एवं सरस्वती पाठ के लिए फाटे की समुचित व्यवस्था श्रमण संघ दुर्ग द्वारा व्यवस्थित रूप से की गई थी। आज के सरस्वती पूजन कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक बालक बालिकाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तपो मूर्ति श्री गौरव मुनि के मार्गदर्शन में आनंद मधुकर जैन पाठशाला की शिक्षिकाओं के सहयोग से हर्ष और उल्लास के वातावरण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस आयोजन में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं के मन में आध्यात्मिक वातावरण का संचार हुआ और कुछ छोटे-छोटे संकल्पों के साथ बच्चे अपने दैनिक जीवन में इसका पालन करें ऐसी प्रेरणा दी गई जिसमें प्रात: काल उठकर अपने मात-पिता एवं सभी बड़ों के चरण स्पर्श टीवी देखते वक्त भोजन ना करना तथा दिन भर में 1 घंटे मोबाइल में मैं गेम खेलने की छूट के साथ बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में संकल्प दिलाया।

संत श्री गौरव मुनि ने बड़े व्यवस्थित ढंग से मां सरस्वती पूजन का कार्यक्रम कराया जिसमें भक्तांबर स्त्रोत, उत्तरा अध्ययन की कुछ गाथाएं सरस्वती चालीसा, सरस्वती मंत्र एवं सरस्वती स्त्रोत की विधि पूर्वक वंदना कराई गई जिसे बच्चों ने शांत और एकाग्र चित्त होकर इस विधि का पालन करते हुए अपनी भावभीनी वंदना मां सरस्वती को समर्पित की

इस आयोजन को निर्विघ्नं संपन्न होने पर अरिहंत एवं सिद्ध परमात्मा के प्रति उपस्थित बच्चों ने कृतज्ञता ज्ञापित की।

आनंद मधुकर जैन पाठशाला की शिक्षिका प्रेरणा श्री श्री माल नीलू संचेती चंदा रुणवाल आरती पारख भारती श्रीश्रीमाल भूमिका संचेती इंदिरा देवी छत्तीसा बोहरा नीलू बाफना की सेवाएं जैन पाठशाला में बच्चों को धार्मिक संस्कार देने के लिए इनकी सेवाएं के हमेशा मिलती रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news